Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP सांसद अनिल फिरोजिया ने वजन घटा पूरा किया चैलेंज, क्‍या केंद्रीय मंत्री गडकरी ने निभाया वादा

    By AgencyEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 11:04 AM (IST)

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के दिए चैलेंज को स्‍वीकार कर उज्‍जैन के सांसद अनिल फिरोजिया (MP Anil Firojiya) अपना 32 किलो वजन कम कर चुके हैं। फरवरी 2022 सांसद फिरोजिया को गडकरी ने वजन कम करने का टास्‍क दिया था।

    Hero Image
    उज्‍जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किया वादा पूरा किया

    उज्‍जैन, एजेंसी। उज्‍जैन के सांसद अनिल फिरोजिया (MP Anil Firojiya) इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के चैलेंज को स्‍वीकार कर अनिल फिरोजिया ने अपना 32 किलो वजन कम कर लिया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस लक्ष्‍य को पूरा कर अब वह देश के सबसे महंगे सांसद बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि फरवरी 2022 सांसद फिरोजिया को नितिन गडकरी ने वजन कम करने का टास्‍क देते हुए कहा था कि जितना वजन घटाओगे उतना प्रति किलो के हिसाब से एक हजार करोड़ की परियोजना उनके इलाके के विकास के लिए दी जाएगी। अपने किए गए वादे के अनुसार गडकरी फिलहाल 2300 करोड़ की परियोजना उनके लोकसभा क्षेत्र के लिए मंजूर कर चुके हैं।

    130 किलो से 98 किलो हुआ वजन

    समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक एक साक्षात्‍कार के दौरान फिरोजिया ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिट इंडिया कैंपेन की शुरुआत की थी, इस कैंपेन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया को चैलेंज दिया था।

    अब अनिल फिरोजिया ने वादा पूरा करते हुए अपना 32 किलो वजन घटाया है। तीन माह में 12 किलो, चार माह में 20 किलो वजन कम कर केंद्रीय मंत्री को अनिल फिरोजिया ने अपना 32 किलो वजन कम होने के बारे में बताया है। ज्ञात हो कि जब उन्‍हें ये टास्‍क मिला था तब उनका वजन 130 किलो था जो अब घटकर 98 किलो हो गया है।

    वादे के अनुसार देने होंगे 32 हजार करोड़

    सांसद अनिल फिरोजिया का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपना वादा पूरा किया है। बता दें कि वादे के अनुसार उज्‍जैन लोकसभा क्षेत्र के विकास की विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट के लिए 32 हजार करोड़ रुपए देने पड़ेंगे, जिनमें से अब तक 2300 करोड़ की परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है।

    सांसद ने शेयर की वजन घटाने की टिप्‍स

    भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने वजन घटाने की टिप्‍स साझा करते हुए बताया कि इन दिनों उन्‍होंने पूरी तरह से डाइट चार्ट को फालो किया। उन्‍होंने बताया कि "मैं सुबह 5.30 बजे उठता हूं और फिर सुबह की सैर पर जाता हूं। मेरी सुबह की कसरत में दौड़ना, व्यायाम और योग शामिल हैं। मैं शाकाहारी आहार ही खाता हूं।

    सुबह हल्‍का नाश्‍ता, दोपहर व रात के खाने में सलाद, एक कटोरी हरी सब्जियां और कुछ मिले जुले अनाज (Multi Grain) से तैयार रोटी खाता हूं। भोजन के बीच में गाजर का सूप व सूखे मेवे अपनी डाइट में शामिल करता हूं।

    यह भी पढ़ें-

    'आम आदमी पार्टी' नहीं 'खास आदमी पार्टी', सीएम भूपेश बघेल ने बताया AAP को BJP की बी पार्टी

    चरित्रहीनता के आरोप में गांव वालों ने विधवा को पीटा, सिर मुंडन कर ललाट पर सुई से उकेर कर लिखा 420