'आम आदमी पार्टी' नहीं 'खास आदमी पार्टी', सीएम भूपेश बघेल ने बताया AAP को BJP की बी पार्टी
CG News छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghl) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को भाजपा (BJP) की बी पार्टी बताते हुए कहा कि ये आम आदमी पार्टी (AAP) नहीं बल्कि खास आदमी पार्टी है।

रायपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा (BJP) की 'बी' टीम हैं। वे कांग्रेस (Congress) को हराने के लिए गुजरात, गोवा, उत्तराखंड जाते हैं। वे जो कुछ भी कहते हैं लेकिन यही उनका लक्ष्य है। आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि 'खास आदमी पार्टी' है आप।
पंजाब में जीत के बाद से उत्साहित है AAP
गौरतलब है कि पंजाब में जीत हासिल करने के बाद से ही आम आदमी पार्टी (AAP) का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है। देश के कई राज्यों में साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं छत्तीसगढ़ में भी इन राज्यों में से एक है। वर्तमान में यहां भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार है। आम आदमी पार्टी की नजरें अब छत्तीसगढ़ की ओर भी हैं।
बघेल सरकार को कड़ी टक्कर देने की तैयारी
बता दें कि 2018 में छत्तीसगढ़ में चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। उस वक्त मुख्यमंत्री का चेहरा कोमल हूपेंडी को बनाया गया था। आम आदमी पार्टी ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बघेल सरकार को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। आप का दावा है कि राज्य के 28 जिलों में लोग काफी संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।