Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आम आदमी पार्टी' नहीं 'खास आदमी पार्टी', सीएम भूपेश बघेल ने बताया AAP को BJP की बी पार्टी

    By AgencyEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 07:50 AM (IST)

    CG News छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghl) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को भाजपा (BJP) की बी पार्टी बताते हुए कहा कि ये आम आदमी पार्टी (AAP) नहीं बल्कि खास आदमी पार्टी है।

    Hero Image
    छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने साधा AAP पर निशाना कहा

    रायपुर, एजेंसी। छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा (BJP) की 'बी' टीम हैं। वे कांग्रेस (Congress) को हराने के लिए गुजरात, गोवा, उत्तराखंड जाते हैं। वे जो कुछ भी कहते हैं लेकिन यही उनका लक्ष्य है। आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि 'खास आदमी पार्टी' है आप।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में जीत के बाद से उत्‍साहित है AAP

    गौरतलब है कि पंजाब में जीत हासिल करने के बाद से ही आम आदमी पार्टी (AAP) का उत्‍साह काफी बढ़ा हुआ है। देश के कई राज्‍यों में साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं छत्‍तीसगढ़ में भी इन राज्‍यों में से एक है। वर्तमान में यहां भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार है। आम आदमी पार्टी की नजरें अब छत्‍तीसगढ़ की ओर भी हैं।

    बघेल सरकार को कड़ी टक्‍कर देने की तैयारी

    बता दें कि 2018 में छत्‍तीसगढ़ में चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्‍याशी मैदान में उतारे थे। उस वक्‍त मुख्‍यमंत्री का चेहरा कोमल हूपेंडी को बनाया गया था। आम आदमी पार्टी ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बघेल सरकार को कड़ी टक्‍कर देने की तैयारी में है। आप का दावा है कि राज्‍य के 28 जिलों में लोग काफी संख्‍या में आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं।

    यह भी पढ़ें-

    चरित्रहीनता के आरोप में गांव वालों ने विधवा को पीटा, सिर मुंडन कर ललाट पर सुई से उकेर कर लिखा 420

    Bombay HC में दुष्‍कर्म के आरोपित को जमानत, लापता पीड़िता एक साल में मिली तो करनी होगी शादी

    comedy show banner