Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhopal: मुख्यमंत्री का OSD बताकर फिल्मी स्टाइल में ठगी, जांच के दौरान खुले कई राज; शिक्षक-इंजीनियर ले लूटे लाखों रुपये

    Updated: Sun, 25 Feb 2024 10:22 AM (IST)

    साइबर क्राइम ब्रांच ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक गूगल और एक्स से अधिकारियों का फोन नंबर निकालते थे। दोनों अलग-अलग जिलों में शिक्षक इंजीनियर और शासकीय विभाग के लिपिक को तबादला की जानकारी देते और फिर ट्रांसफर रुकवाने के लिए लाखों की मांग करते थे। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    क्राइम ब्रांच ने दो शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। साइबर क्राइम ब्रांच ने पृथ्वीपुर के निवाडी जिला के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 22 वर्षीय सौरभ बिलगैया और 23 वर्षीय हरबल कुशवाहा ने कई लोगों से लाखों की ठगी की है। यह दोनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शिक्षक, इंजीनियर और शासकीय विभाग के लिपिक को तबादला की जानकारी देते और फिर ट्रांसफर रुकवाने के लिए लाखों की मांग करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी स्टाइल में करते थे ठगी

    मामले की जांच करने वाले अधिकारी देवेंद्र साहू ने बताया कि दोनों आरोपी बहुत ही शातिर हैं। यह पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, गूगल और एक्स से अधिकारियों का फोन नंबर निकालते थे। इसके बाद वह उन्हें फोन करते थे और खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताते थे। आरोपी उन अधिकारियों को बोलते थे कि उनका तबादला होने वाला है और उन्हें एक नकली सूची पत्र भी भेजते थे।

    ढाई से पांच लाख रुपये की मांग

    इसके कुछ देर बार वे अधिकारियों को दोबारा फोन करते थे और उनका तबादला रुकवाने के लिए उनसे ढाई से पांच लाख रुपये तक की मांग करते थे। इनके झांसे में फंस चुके लोगों से वह खाते में पैसे डलवाते थे और गूगल पे या फोन पे पर पैसे लेने से साफ इनकार कर देते थे। जब आरोपियों को पैसे मिल जाते थे, तो वह अपना सिम बंद कर देते थे।  

    पुलिसकर्मियों को भी ठगा

    आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को भी ठगने की कोशिश की है, लेकिन वह आरोपियों की बातों में नहीं फंसे। जांच के दौरान आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और दो सिम बरामद हुए हैं। इनमें आरोपी सौरभ ओएसडी बनकर बात करता था और हरबल मनी ट्रांसफर में रुपये जमा करवाता था। चौंकाने वाली बात यह है कि अभी तक उनके खाते में करीब बीस लाख की ठगी की बात सामने आ चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Cheetah Safari: कूनो में अब आप ले सकेंगे चीता सफारी का आनंद, सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

    आरोपियों से पूछताछ जारी

    साइबर क्राइम ब्रांच के मुताबिक, भोपाल के एक शासकीय कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। जांच के दौरान निवाड़ी के इन दोनों शातिर युवकों के बारे में जानकारी मिली है जांच के बाद पर्दा हटा। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि अब तक कितने लोगों के साथ ठग हुआ है।

    यह भी पढ़ें: मैहर माता के आशीर्वाद से बीमारी ठीक होने का दावा, दर्शन के लिए हर साल ढोलक बजाते हुए करते हैं 800 किमी की यात्रा