Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबल योजना में तीन करोड़ रुपये के गबन का आरोपी भिंड नपा क्लर्क विदिशा से गिरफ्तार, क्रिकेट खेलते वक्त पुलिस ने दबोचा

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 04:16 PM (IST)

    भिंड नगर पालिका में संबल योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक का गबन हुआ। पुलिस ने इस मामले में तत्कालीन क्लर्क राजेंद्र सिंह चौहान को विदिशा से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चौहान और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर खाते खोले और योजना की राशि निकाल ली। चौहान ने गबन की राशि से संपत्ति खरीदी और निवेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नपा क्लर्क राजेंद्र चौहान।

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। नगर पालिका भिंड में कर्मकार मंडल व संबल योजना में हितग्राहियों के आवेदन लेकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैंकों में खाते खुलवाए, फिर खातों से योजना की राशि निकाल ली। इस तरह वर्ष 2021 से 2024 तक नपा में पदस्थ क्लर्क, दो पूर्व सीएमओ सहित छह कर्मचारियों ने मिलकर तीन करोड़ चार लाख रुपये का गबन कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने एफआईआर के एक साल बाद विदिशा से आरोपी नपा के तत्कालीन क्लर्क राजेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। दबिश के समय वह वहां क्रिकेट खेल रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसने अपनी ब्रेजा कार से ही भिंड चलने की जिद की। आरोपी राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पूरे गबन में पांच दलाल भी शामिल थे। पुलिस अब इनकी भूमिका की जांच कर रही है।

    विदिशा में मकान, प्लाट व चल-अचल संपत्ति खरीदी

    नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी राजेंद्र सिंह चौहान एक साल से लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। आखिर विदिशा में उसे क्रिकेट मैदान से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने संबल योजना के तहत लगभग तीन करोड़ रुपये गबन करने की बात स्वीकार कर ली।

    उसने बताया कि कुल राशि में से करीब 1.5 करोड़ रुपये उसने स्वयं उपयोग किए। इस रकम से उसने विदिशा में प्लाट और मकान खरीदे, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश किया, ग्रैंड विटारा कार खरीदी, महंगे मोबाइल फोन खरीदे।

    यह भी पढ़ें- डिंडौरी में पिकअप-बाइक की भिड़ंत, शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे दो चचेरे भाइयों की मौत, जलकर खाक हुई बाइक

    इन पर दर्ज हुई एफआईआर

    सिटी कोतवाली पुलिस ने नपा सीएमओ यशवंत वर्मा की शिकायत पर राजेंद्र सिंह चौहान सहायक ग्रेड थ्री, राधेश्याम राजौरिया एआरआइ, शिवनाथ सिंह सेंगर सेवानिवृत्त एआरआइ, अशोक जाटव सेवानिवृत्त एआरआइ, पूर्व सीएमओ सुरेंद्र शर्मा और पूर्व सीएमओ वीरेंद्र तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

    यह भी पढ़ें- टीकमगढ़ में आरक्षक ने कार में ली रिश्वत, बाहर खड़ी थी लोकायुक्त टीम, गेट खुलते ही दौड़ लगाकर भागा

    अभी केवल राजेंद्र ही गिरफ्तार हुआ है। फरियादी नपा सीएमओ यशवंत वर्मा ने पुलिस को बताया था कि कर्मकार मंडल, संबल योजना में वर्ष 2021-2024 तक आवेदनकर्ता-हितग्राही के भवन निर्माण के लिए स्वीकृत राशि के प्रकरणों में कूटरचित बैंक खाता खोलना एवं भुगतान वास्तविक हितग्राही को न होकर अन्य व्यक्तियों किया जाना पाया गया है।