MP Staff Selection Board:आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर भर्ती, 10 दिसंबर से आवेदन शुरू
MP Staff Selection Board करीब दस साल बाद मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने लगभग 200 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू होगी। आवेदन और परीक्षा से संबंधित नियमावली बोर्ड की वेबसाइट पर देखी जा सकती है

भोपाल, जागरण आनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ( MP Staff Selection Board) ने लगभग दस साल बाद आबकारी आरक्षक (excise constable) के 200 पदों पर भर्ती निकाली है। आबकारी विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश ने आबकारी कांस्टेबल (कार्यकारी) की सीधी भर्ती एवं बैकलॉग सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा के संबंध में नियम एवं विज्ञापन जारी किये।
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू होगी जो 24 दिसंबर तक चलेगी। 10 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आप आवेदन फॉर्म में संशोधन करवा सकते हैं।
आयु सीमा में कोई छूट नहीं
आवेदन और परीक्षा से संबंधित नियमावली बोर्ड की वेबसाइट पर देखी जा सकती है, जिसमें सभी नियमों और सूचनाओं का अध्ययन करने के बाद ही आवेदन पत्र भरा जाना चाहिए। इस भर्ती में अन्य भर्ती की तरह आयु में कोई छूट नहीं है, क्योंकि यह एक वर्दीधारी सेवा है। इससे प्रत्याशी नाराज हैं। उनका कहना है कि वर्दीधारी सेवा के लिए पहले से ही कोविड-19 से कम भर्ती हो रही है। वर्दीधारी सेवा में आयु सीमा में भी छूट मिलनी चाहिए।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 2017 के बाद 2020 में पुलिस कांस्टेबल भर्ती भी निकली। इसका रिजल्ट नवंबर 2022 में आया है। इस भर्ती को निकले हुए दो वर्ष बीत चुके हैं। वे लगातार वर्दीधारी पदों पर भर्ती में आयु सीमा में छूट की बात कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसकी वजह से कई उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
नियमावली के अनुसार
आबकारी कांस्टेबल की भर्ती के लिए जारी नियमों में लिखा है कि सामान्य प्रशासन विभाग के 18 सितंबर के परिपत्र द्वारा निर्धारित आयु सीमा में छूट का प्रावधान वर्दीधारी पदों पर लागू नहीं है। इसको लेकर अभ्यर्थियों का कहना है कि इस पत्र में किसी विभाग विशेष का नाम नहीं है। यह सभी विभागों के लिए है। आबकारी विभाग भी इसमें आता है।
20 फरवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा
आबकारी कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 20 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा राज्य के दस परीक्षा केंद्रों पर होगी। इनमें ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना, खंडवा और सीधी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।