Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Chhindwara: बेकाबू डंपर ने ली बाइक सवार 3 लोगों की जान, दर्दनाक हादसे के बाद चालक हुआ फरार

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 11:20 AM (IST)

    चंदनगांव में पेट्रोल पम्प के पास डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस हादसे को लेकर कार्रवाई करने की तैयारी में है।

    Hero Image
    इस हादसे में बाइक के उड़े परखच्चे

    छिंदवाड़ा, जेएनएन। जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की जान चले गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा स्टेरिंग फेल होने के कारण हो गया है। इस सड़क हादसे में मृतक की पहचान रामलखन और संजय के रूप में हुई है। एक अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में बाइक के उड़े परखच्चे

    इसके अलावा हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए थे। इस डंपर और बाइक की टक्कर इतनी तेज थी की बाइक  के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद डंपर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। 

    इस हादसे के बाद मौके से डंपर का चालक फरार हो गया। यह हादसा शनिवार की रात हुआ था। इस हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचित किया जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर तीन लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

    घायलों की हालत गंभीर

    ताजा जानकारी के अनुसार हादसे के बाद घायल हुए 3 अन्य लोगों की हालत भी गंभीर है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार हादसे में अनियंत्रित हुआ डंपर का क्रमांक MP 28, H 1479 है, और यह डंपर सुरेश कुमार बारस्कर के नाम पर पंजिकृत है।

    यह भी पढ़ें- Accident in Vidisha: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन पत्रकारों की मौत, ट्रक की टक्‍कर से हुआ हादसा

    मृतकों का चल रहा पोस्टमार्टम

    इश हादसे को लेकर पुलिस थाना के प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम चल रहा है। इसके अलावा मामले को लेकर वाहन चालक के खिलाफ कारवाई करने की तैयारी हो रही है। पुलिस के मुताबिक डंपर के स्‍टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- MP Accident News: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिले में हुए हादसों में 8 लोगों की मौत, मरने वालों में तीन बच्चे

    comedy show banner
    comedy show banner