Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore: इंदौर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, तीन लोगों की डूबने से हुई मौत; दो घायल

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 08:01 AM (IST)

    गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हर साल कई हादसे देखने को मिलते हैं। विसर्जन के दौरान कई लोगों की पानी में डूबने के कारण मौत हो जाती है। वहीं इंदौर के गांधी नगर इलाके में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि दो लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

    Hero Image
    इंदौर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा

    इंदौर (मध्य प्रदेश), एजेंसी। इंदौर के गांधी नगर इलाके में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

    पुलिस ने बताया कि दो लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

    गांधी नगर थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया, इंदौर के गांधी नगर इलाके में पांच लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे। विसर्जन के बाद वे खदान के गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे। उनमें से तीन की डूबने से मौत हो गई जबकि दो को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने बचा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यादव ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान अमन, अनीश और जयु के रूप में हुई है, जो इंदौर के मल्हारगंज इलाके के रहने वाले थे।

    मामले को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

    यह भी पढ़ें- Karnataka: मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए: कर्नाटक CM सिद्धारमैया

    यह भी पढ़ें- VP Menon Birthday: सरदार पटेल ही नहीं... इस शख्सियत ने भी देश की अखंडता को एक रखने में निभाई थी बड़ी भूमिका