ठेला स्वामी ने जहर खाकर की आत्महत्या, इस वजह से उठाया कदम

ऊधमसिंह नगर जिले में काशीपुर में ठेला स्वामी ने मुकदमों से तंग आकर जहर गटक लिया। जिसके बाद उसकी मौत हो गर्इ।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 04:54 PM (IST)
ठेला स्वामी ने जहर खाकर की आत्महत्या, इस वजह से उठाया कदम
ठेला स्वामी ने जहर खाकर की आत्महत्या, इस वजह से उठाया कदम

काशीपुर, जेएनएन। चोरी, वाहन चोरी समेत अन्य मामलों में दर्ज मुकदमों से तंग आकर ठेला स्वामी ने विषाक्त गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते समय ठेला स्वामी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। 

मूलरूप से ग्राम कटैया पतेली, संभल उप्र निवासी भूरा (40 वर्ष) पुत्र राजपाल ने छह साल पहले आइटीआइ थाना क्षेत्र के ग्राम कनकपुर में मकान बनाया और परिवार के साथ रहने लगा था। वह यहां गोल गप्पे का ठेला लगाकर जीवनयापन कर रहा था। भूरा पर मुरादाबाद उप्र में चोरी, वाहन चोरी और अन्य मामले में कई मुकदमे दर्ज थे। जबकि वह वाहन चोरी के मामले में मुरादाबाद से ढाई साल की सजा भी काटकर आया था। 

मुकदमों से परेशान भूरा ने शाम को विषाक्त गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर किया था। मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में मृतक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी घरों में काम कर गुजारा करती है और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। 

यह भी पढ़ें: निर्माणाधीन मकान में लटकता मिला युवक का शव, पुलिस कर रही जांच

यह भी पढ़ें: शादी के सवा महीने बाद ही नवविवाहिता ने मायके में लगाई फांसी

यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर उठी एमबीबीएस छात्र दिलीप की अर्थी, परिवार सदमे में

chat bot
आपका साथी