Top Dehradun News of the day, 2nd August 2019: अरुण मोहन जोशी बने दून के एसएसपी, त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ और वक्त, बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

दून में तीन खबरें चर्चा में रही। अरुण मोहन जोशी को एसएसपी बनाया गया है। बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल के विस्तार में अभी कुछ और वक्त लगेेेेगा।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 08:04 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 2nd August 2019: अरुण मोहन जोशी बने दून के एसएसपी, त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ और वक्त, बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
Top Dehradun News of the day, 2nd August 2019: अरुण मोहन जोशी बने दून के एसएसपी, त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ और वक्त, बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में शुक्रवार को तीन खबरें चर्चा में रही। पहली सरकार ने तीन पुलिस कप्तान समेत छह आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। देहरादून में आइआरबी द्वितीय के सेना नायक अरुण मोहन जोशी को एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, दून में हुई झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसके साथ ही त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल के विस्तार में अभी कुछ और वक्त लगेगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात न हो पाने के कारण मुख्यमंत्री अगले कुछ दिनों में फिर दिल्ली जाएंगे। 

अरुण मोहन जोशी बने दून के एसएसपी 

सरकार ने तीन पुलिस कप्तान समेत छह आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। देहरादून में आइआरबी द्वितीय के सेना नायक अरुण मोहन जोशी और हरिद्वार में विजिलेंस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल आबूदई कृष्ण राज एस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा चार पीपीएस अफसरों के कार्यभार भी बदले गए हैं। लंबे इंतजार के बाद सरकार ने यह सूची जारी की है। 

झमाझम बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें 

मौसम विज्ञान केंद्र की शुक्रवार को देहरादून और हरिद्वार में तेज बारिश की चेतावनी सही साबित हुई। सूबे के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दून और मसूरी में गुरुवार देर रात साढ़े दस बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश करीब तीन घंटे तक झमाझम हुई। इस दौरान देहरादून में 21.1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, जबकि मसूरी में इस दौरान 23.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं, चमोली जिले में लामबगड़ में बदरीनाथ हाइवे बीती मध्य रात्रि को बंद हो गया था, जो सुबह खोल दिया गया।

त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल के विस्तार में अभी लगेगा कुछ और वक्त

त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल के विस्तार में अभी कुछ और वक्त लगेगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात न हो पाने के कारण मुख्यमंत्री अगले कुछ दिनों में फिर दिल्ली जाएंगे। समझा जा रहा है कि अब जल्द ही मंत्रिमंडल में रिक्त तीन पदों को भरने की कवायद अंजाम तक पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें: Top Dehradun News of the day, 1st August 2019: आर्थिक तंगी से परिवार को खत्म करना चाहता था आरोपित, विवाहिता ने प्रेमी संग फांसी लगाई, इस बकरे की कीमत है ढाई करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड व देहरादून में मानसून की बारिश औसत से 23 फीसद हुई कम

यह भी पढ़ें: दो सीजन में सिर्फ तीन पर्यटक पहुंचे नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान, पढ़िए पूरी खबर

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी