एनएसयूआइ का आयुष मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन, एक दर्जन कार्यकर्ता गिरफ्तार

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने आंदोलनरत आयुर्वेदिक छात्र-छात्राओं के फीस वापसी का समर्थन करते हुए आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

By Edited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 11:34 AM (IST)
एनएसयूआइ का आयुष मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन, एक दर्जन कार्यकर्ता गिरफ्तार
एनएसयूआइ का आयुष मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन, एक दर्जन कार्यकर्ता गिरफ्तार

देहरादून, जेएनएन। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आंदोलनरत आयुर्वेदिक छात्र-छात्राओं के फीस वापसी का समर्थन करते हुए आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों मंत्री के आवास परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें बेरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया। इस बीच कुछ छात्र बेरिकेडिंग के ऊपर से परिसर के अंदर घुस गए। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने करीब एक दर्जन छात्रों को हिरासत में ले लिया और कैंट थाने ले गई बाद में निजी मुचलके पर छात्रों को रिहा कर दिया गया।

यमुना कॉलोनी स्थित मंत्री हरक सिंह रावत के आवास के बाहर एनएसयूआइ कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। वे मंत्री के इस्तीफे की माग करने लगे। इस दौरान एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि छात्रों की जायज मांग अनसुनी की जा रही है। उससे पता चलता है कि सरकार अपने नेताओं व मंत्रियों के कॉलेज बचाने में किस कदर लगी हुई है। 

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। अगर सरकार इन कॉलेजों से फीस वापस नहीं करवाती है तो एनएसयूआइ इन सभी कॉलेजों में पांच नवंबर से तालाबंदी कर देगी। इसकी जिम्मेदारी सरकार व कॉलेज प्रशासन की होगी। 

इसके बाद छात्रों ने मंत्री के आवास परिसर में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस बीच कुछ छात्र बेरिकेडिंग को लांघकर परिसर में घुस गए। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस पर पुलिस ने करीब एक दर्जन प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया और कैंट थाने ले गई। 

यह भी पढ़ें: आयुर्वेद छात्रों ने निकाला मार्च, निजी कॉलेज एसोसिएशन से वार्ता बेनतीजा Dehradun News

हालांकि, बाद में निजी मुचलके पर छात्रों को रिहा कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों में प्रदेश सचिव आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाई, मोहित मेहता, अभिषेक डोबरियाल, सौरभ गुलेरिया, समीर अंसारी, उर्वशी चौहान, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, अक्षत भट्ट, वाशु शर्मा, विजय बिष्ट, रोहन कुमार, मिताली रावत, प्रियाल, कोमल खुराना, कलम दानू, प्रदीप बिष्ट, कविता माही आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: आयुष छात्रों के आंदोलन पर छाने लगा सियासी रंग, विपक्षी दल हुए मुखर 

chat bot
आपका साथी