उत्तराखंड बोर्ड की तर्ज पर मदरसों में होंगी बोर्ड परीक्षाएं

अब प्रदेश के सभी मदरसों की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तराखंड बोर्ड पैटर्न लागू किया जा रहा है। इसको लेकर बैठक भी की गर्इ।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 09:13 PM (IST)
उत्तराखंड बोर्ड की तर्ज पर मदरसों में होंगी बोर्ड परीक्षाएं
उत्तराखंड बोर्ड की तर्ज पर मदरसों में होंगी बोर्ड परीक्षाएं

देहरादून, [गौरव ममगाईं]: अब प्रदेश के मदरसे भी सरकारी एवं निजी स्कूलों की राह पर चलेंगे। इस दिशा में उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने एक अहम निर्णय लिया है। अब प्रदेश के सभी मदरसों की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तराखंड बोर्ड पैटर्न लागू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मदरसों में पाठ्यक्रम की जटिलता को खत्म करना है। 

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड कार्यालय में हुई बैठक में मदरसों की बोर्ड परीक्षा को सरल बनाने पर चर्चा की गई। लंबे विचार-विमर्श के बाद सदस्यों ने उत्तराखंड के मदरसों की परीक्षाओं में भी उत्तराखंड बोर्ड के समान परीक्षा पैटर्न लागू करने का फैसला लिया। बोर्ड के डिप्टी रजिस्ट्रार अहमद अखलाक अंसारी ने बताया कि मदरसों में बोर्ड की परीक्षा का पैटर्न बहुत जटिल था। इसके कारण बच्चों को कई तरह की परेशानियां भी होती थीं।

इसलिए बोर्ड ने पैटर्न को सरल बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने मदरसों के पुराने पैटर्न का जिक्र करते हुए बताया कि 10वीं कक्षा में 10, जबकि 12वीं में नौ पेपर होते थे। लेकिन अब उत्तराखंड बोर्ड की भांति 10वीं में छह और 12वीं में पांच ही परीक्षा होंगीं। इसके अलावा अभी तक मदरसों में 10वीं की परीक्षा में एक हजार अंकों से मूल्यांकन होता था। लेकिन, अब 10वीं में पांच सौ और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में छह सौ अंकों से मूल्यांकन होगा। बताया कि इस दिशा में अन्य संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। जल्द ही कुछ निर्णय भी लिए जा सकते हैं। 

मदरसों में बोर्ड की परीक्षा दो अप्रैल से 

बैठक में मदरसों मे बोर्ड की परीक्षा की तिथि भी निर्धारित की गई। डिप्टी रजिस्ट्रार अखलाक ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तिथि दो से नौ अप्रैल निर्धारित की गई है।  

यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस में भी होगी निगेटिव मार्किंग, दाखिले को आवेदन शुरू

यह भी पढ़ें: आइआइटी में सीट छोड़ना पड़ेगा भारी, नहीं मिलेगी जेईई एडवांस में एंट्री

यह भी पढ़ें: पहले कम अंक पर नौकरी, अब अंक सुधार के लिए देंगे परीक्षा

chat bot
आपका साथी