सहेली से म‍िलने के ल‍िए द‍िल्‍ली से सम्‍भल पहुंच गई युवती, बीच रास्‍ते से हो गई लापता, जांच में जुटी दिल्ली क्राइम ब्रांच

दिल्ली से एक युवती सम्‍भल के चन्दौसी में एक सहेली से मिलने आई। इस दौरान वह सहेली से नहीं मिल सकी और बीच में ही गायब हो गई। जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम यहां पहुंची और कई जगह दबिश दी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 07:16 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 07:16 AM (IST)
सहेली से म‍िलने के ल‍िए द‍िल्‍ली से सम्‍भल पहुंच गई युवती, बीच रास्‍ते से हो गई लापता, जांच में जुटी दिल्ली क्राइम ब्रांच
क्राइम ब्रांच का मानना है कि ई रिक्शा चालक काफी कुछ जानता है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Delhi girl missing in Sambhal Chandausi : एक माह पूर्व दिल्ली से एक युवती सम्‍भल के चन्दौसी में एक सहेली से मिलने आई। इस दौरान वह सहेली से नहीं मिल सकी और बीच में ही गायब हो गई। जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम यहां पहुंची और कई जगह दबिश दी। इस दौरान कई जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एक ई रिक्शा चालक से पूछताछ की।

करीब एक माह पूर्व एक युवती यहां चन्दौसी से सटे गांव जारई में अपनी सहेली से मिलने निकली थी। चन्दौसी आकर उसने ई रिक्शा किया और गांव की ओर चल दी। इस दौरान उसने ई रिक्शा चालक का फोन लेकर सहेली से बात की, लेकिन सहेली ने युवती से अपने घर आने से मना कर दिया। तब वह जारई न जाकर वापस रोडवेज की ओर चल दी, लेकिन युवती रोडवेज न जाकर गायब हो गई। जब युवती सहेली के भी घर नहीं पहुंची और घर पर भी नहीं पहुंची तो स्वजन चिंतित हुए और उन्होंने दिल्ली पुलिस में युवती की गुमशुदगी की तहरीर दी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम इस दौरान युवती की लगातार तलाश में जुटी रही। इसी घटना को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम चन्दौसी पहुंची। टीम ने जारई जाकर युवती की सहेली से बात की। जिस रास्ते से ई रिक्शा चालक गुजरा था उन रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन लंबा समय होने के कारण फुुटेज निकल चुकी थी। उस ई रिक्शा चालक को ढूंढ निकाला और उससे काफी देर तक पूछताछ की, लेकिन ई रिक्शा चालक ने कोई विशेष बात नहीं बताई। जबकि क्राइम ब्रांच का मानना है कि ई रिक्शा चालक काफी कुछ जानता है। सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच ने ई रिक्शा चालक के फोन को सर्विलांस पर लगाया तो सहेली के मना करने पर और बीच में से वापस होने पर ई-रिक्शा चालक की लोकेशन बदायूं के इस्लामनगर की बताई और फिर एक घंटे बाद की लोकेशन चन्दौसी आई। टीम फिलहाल देर रात दिल्ली वापस हो गई। उधर कोतवाल देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम किसी युवती की तलाश में चन्दौसी आई थी इसकी जानकारी मुझे लगी है।

यह भी पढ़ें :-

Panchayat Election 2021 : होमगार्ड भी कर सकते हैं चुनाव के ल‍िए दावेदारी, महिला-पुरुष दोनों श्रेणी में नामांकन भर सकते हैं किन्नर, देखें गाइड लाइन

Indian Railways : रेलवे कर्मियों को आफ‍िस का काम मोबाइल से करने के ल‍िए म‍िलेगा प्रश‍िक्षण, इस महीने एचआरएमएस पर रोक

Dehradun Shatabdi Express coach fire case : देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में आग सिगरेट से लगी थी, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, यात्री ने जलती हुई सिगरेट कूड़ेदान में डाल दी थी

पढ़ने से लेकर सोने और खेलने का टाइम टेबल बनेगा बोर्ड परीक्षा में सफलता का आधार, आइये जानते हैं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कैसे तैयारी करें

chat bot
आपका साथी