एसएससी की सीजीएल परीक्षा में मुरादाबाद के डॉ. प्रतीक और नवनीत का चयन, स्‍वजनों में खुशी

एसएससी ने सीजीएल 2018 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इसमें जिले के दो प्रतियोगियों का कस्टम विभाग के लिए चयन हो गया है। नवीन नगर निवासी डॉ. प्रतीक सरन व छजलैट ब्लॉक के कुड़ामीरपुर की मढैया निवासी नवनीत कुमार के चयन से उनके घरों में खुशियां हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 01:50 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 01:50 PM (IST)
एसएससी की सीजीएल परीक्षा में मुरादाबाद के डॉ. प्रतीक और नवनीत का चयन, स्‍वजनों में खुशी
कस्टम विभाग में कस्टम आफिसर के पद पर मिलेगी तैनाती।

मुरादाबाद। एसएससी ने सीजीएल 2018 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इसमें जिले के दो प्रतियोगियों का कस्टम विभाग के लिए चयन हो गया है। नवीन नगर निवासी डॉ. प्रतीक सरन व छजलैट ब्लॉक के कुड़ामीरपुर की मढैया निवासी नवनीत कुमार के चयन से उनके घरों में खुशियां छा गई हैं। दोनों की कस्टम आफिसर के पद पर तैनाती होगी।

डॉ. प्रतीक सरन के पिता यूपीएफसी से सेवानिवृत्त सुपरिटेंडेंट रघुवीर सिंह व लक्ष्मी नारायण जगदीश सरन कन्या इंटर कालेज की शिक्षिका माला भटनागर के चेहरे खिल उठे। उनके चयन से पड़ोसियों ने घर जाकर तो रिश्तेदारों ने फोन पर बधाई दी। डॉ.प्रतीक सरन का कहना है कि लक्ष्य को केंद्रित करके ही सफलता मिलती है। माता-पिता व अपने शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से ही यह सफलता मिली है। छजलैट ब्लॉक के नवनीत कुमार कहते हैं कि उन्होंने गांव में रहकर ही एसएससी की तैयारी की थी। कहते हैं कि माता-पिता की प्रेरणा से ही मुझे सफलता मिली हैं।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

आपकी वाशिंग मशीन खराब है बेच दो, ये कहकर घर में घुस गया मैकेन‍िक, मह‍िला से दुष्‍कर्म की कोशिश, व‍िरोध पर चाकू से हमला

रोडवेज बस में सफर करते हैं तो दें ध्‍यान, अब ब‍िना मास्‍क पहने नहीं कर सकेंगे प्रवेश, चालक और पर‍िचालक को द‍िए गए आदेश

मुरादाबाद में स्‍कूल को बना डाला तमंचे की फैक्ट्री, गैंगेस्टर की सवा तीन करोड़ की संपत्ति जब्त, यहां पढ़ें पूरा मामला

ससुराल में जीजा ने फाड़ द‍िए नाबाल‍िग साली के कपड़े, फ‍िर सास से मांगने लगा माफी, मुरादाबाद एसएसपी ने द‍िए कार्रवाई के आदेश

chat bot
आपका साथी