Dengue in Moradabad : ज‍िले में डेंगू से मरने वालों का होगा आडिट, दूसरी बीमार‍ियों की देखी जाएगी केस हिस्ट्री

Dengue in Moradabad अब स्वास्थ्य विभाग डेथ आडिट करेगा। इसमें मरने वालों की दूसरी बीमारियों की केस हिस्ट्री देखी जाएगी। ज‍िससे ये पता चल सके कि मरीज पर डेंगू का अटैक कैसे हुआ। बुखार आने के कितने दिन के अंदर उसकी मौत हुई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 05:14 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 05:14 PM (IST)
Dengue in Moradabad : ज‍िले में डेंगू से मरने वालों का होगा आडिट, दूसरी बीमार‍ियों की देखी जाएगी केस हिस्ट्री
असली आंकड़ा डेंगू से मौत का पोर्टल पर फीड किया जाएगा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता।  Dengue in Moradabad : ज‍िले में डेंगू से मरने वालों की संख्या कम नहीं हैं। गांव-देहात में डेंगू से हुई मौत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को इसलिए नहीं है क्‍योंकि एलाइजा टेस्ट नहीं हो पाया। सरकारी आंकड़ों में नौ लोगों की डेंगू से मौत हुई है। इसमें भी अब स्वास्थ्य विभाग डेथ आडिट करेगा। इसमें मरने वालों की दूसरी बीमारियों की केस हिस्ट्री देखी जाएगी। ज‍िससे ये पता चल सके कि मरीज पर डेंगू का अटैक कैसे हुआ। बुखार आने के कितने दिन के अंदर उसकी मौत हुई है। उसके बाद असली आंकड़ा डेंगू से मौत का पोर्टल पर फीड किया जाएगा।

सीएमओ डाॅ. एमसी गर्ग ने बताया कि डेंगू से मरने वालों को अन्य बीमारियां भी थीं। इसकी जांच के लिए डेथ आडिट कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर डेंगू के मरीजों को प्लेट्लेटस की जरूरत पड़ रही है। लेकिन, जिले के ब्लड बैंकों में जंबों पैक के लिए लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। चार ब्लड बैंकों में जंबों पैक की व्यवस्था है। मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से ब्लड बैंकों में नंबर से प्लेटलेट्स दी जा रहीं हैं। इतना ही नहीं जंबो पैक के लिए ट्रिपल बैग की कमी बताई जा रही है। इससे तीमारदार इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। अस्पतालों में जंबों पैक के लिए ट्रिपल बैग नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में मरीजों को दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग का ध्‍यान नहीं है।

यह भी पढ़ें :-

शर्मनाक, छठ पूजा स्‍पेशल ट्रेन में दो टीटीई ने डीयू की छात्रा से की छेड़खानी, मोबाइल नंबर ल‍िख फेंकी पर्ची

Indian Railways : रेलवे कर्मचारियों का होगा पेपरलेस इलाज, अस्‍पताल में नहीं लगानी होगी लाइन

Aaj ka Rashifal 09 November 2021 : इन राश‍ियों के लोग आज न उठाएं कोई जोख‍िम, हो सकता है नुकसान

Moradabad Weather Forecast : हल्‍के कोहरे के साथ बढ़ती जाएगी ठंड, तापमान में आएगी ग‍िरावट

chat bot
आपका साथी