छह महीने बाद व‍िवाह‍िता ने सुनाई आपबीती, पुलिस ने छह पर दर्ज क‍िया केस, पढ़ें क्‍या हुआ था उस रात

यह मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली विवाहिता का आरोप है कि बीती 30 जुलाई 2020 की रात को वह लगभग नौ बजे शौच के लिए घर से निकली थी। पड़ोसी सोजित सिंह वहां पहले से ही घात लगाए बैठा था।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Jan 2022 04:03 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jan 2022 04:03 PM (IST)
छह महीने बाद व‍िवाह‍िता ने सुनाई आपबीती, पुलिस ने छह पर दर्ज क‍िया केस, पढ़ें क्‍या हुआ था उस रात
छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, सीओ सदर ने मामले की जांच शुरू की।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। अमरोहा में छह माह बाद विवाहिता ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। इतना ही नहीं आरोपित के स्वजन पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली विवाहिता का आरोप है कि बीती 30 जुलाई 2020 की रात को वह लगभग नौ बजे शौच के लिए घर से निकली थी। पड़ोसी सोजित सिंह वहां पहले से ही घात लगाए बैठा था। उसने तमंचा के बल पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया तथा किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर पीड़िता के ससुराल वाले आ गए थे। जिन्हें देख कर वह भाग गया था। उसके बाद 16 अक्तूबर को आरोपित अपने स्वजन के साथ खेत पर पहुंचा तथा फैसला करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर पीड़िता व उसके देवर के खिलाफ मारपीट की तथा जातिसूचक शब्द कहे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सोजित, रामौतार, किशनलाल, हेमराज, रोहताश व सचिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चूंकि मामला अनुसूचित जाति से संबंधित है तो इसकी जांच सीओ सदर द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें :-

पासिंग आउट परेड के बाद मुरादाबाद से यूपी पुलिस को म‍िले 1331 सिपाही, सहारनपुर की श‍िखा सर्वांग सर्वोत्तम

रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी राहत, अब प्लेटफार्म पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही पता चल जाएगा, क‍िस जगह मिलेगा खाना

आज से छह द‍िनों तक खराब रह सकता है मौसम, मुरादाबाद में बारिश से ठंड में होगी बढ़ोतरी

मुरादाबाद के चर्चित छजलैट व‍िवाद मामले में अब 17 जनवरी को होगी सुनवाई, आजम पर दर्ज हुआ था मुकदमा

पत्‍नी से व‍िवाद के बाद प‍िता ने की थी बेटे की हत्‍या, कोर्ट की सख्‍ती के बाद व‍िवेचक ने दर्ज कराए बयान

chat bot
आपका साथी