18 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

कुशीनगर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सोमवार को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ सेवा भारती विश्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 11:49 PM (IST)
18 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान
18 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

कुशीनगर: जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सोमवार को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, सेवा भारती, विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बजरंग दल के जिला संयोजक नितेश, विहिप के कोषाध्यक्ष अमर समेत 18 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ करने के बाद संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान से दूसरे व्यक्ति को जीवन प्रदान किया जाता है। जब अपने से जुड़ा कोई व्यक्ति रक्त की कमी से जूझता है तो इसका महत्व समझ में आता है। विहिप के जिला मंत्री दीपक अग्रवाल, विभाग संगठन मंत्री संतोष दूबे, बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख दुर्गेश राय, आरएसएस के जिला प्रचारक राजेश, सेवा भारती के जिलाध्यक्ष अंशुमान बंका, सीएमएस डा. बजरंगी पांडेय, विनय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी