सहवान-नमरा हत्याकांड : सुबह से क्यों बंद था मोबाइल, इससे पहले चार लोगों से क्या हुई थी बात

मोबाइल फोन ऑफ होने से पहले दो नंबरों पर पर ज्यादा देर वार्ता हुई थी।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 03:42 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 03:42 PM (IST)
सहवान-नमरा हत्याकांड : सुबह से क्यों बंद था मोबाइल, इससे पहले चार लोगों से क्या हुई थी बात
सहवान-नमरा हत्याकांड : सुबह से क्यों बंद था मोबाइल, इससे पहले चार लोगों से क्या हुई थी बात
कानपुर, जेएनएन। हत्या वाले दिन सोमवार सुबह दस बजे से ही नमरा की मोबाइल बंद हो गया था। इसका खुलासा नमरा की कॉल डिटेल से हुआ। इसके बाद पुलिस इस बिंदु पर पड़ताल कर रही है कि आखिर उसका मोबाइल बंद क्यों था?
यह भी पढ़े : फ्लैट में पत्नी की हत्या के बाद कोचिंग संचालक ने की खुदकशी, क्या हो सकती वजह
सीओ अजय कुमार के मुताबिक 28 अप्रैल की सुबह 10 बजे ही नमरा का मोबाइल बंद हो गया था। इसके पहले उसने चार नंबरों पर बात की थी। इसमें दो पर लंबी बात हुई थी। पुलिस इन नंबरों की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। जल्द ही सभी से पुलिस पूछताछ करेगी। सोमवार को नमरा पूरे दिन घर में क्या करती रही और मोबाइल कैसे बंद हुआ इसकी भी पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़े : 20 करोड़ की मेहर पर किया था निकाह, उसकी हत्या के बाद बेसिन में धोया खून फिर बदले थे कपड़े
सहवान ने आखिरी बार बेटे-बेटी से की थी फोन पर बात
नमरा का फोन जहां सोमवार सुबह दस बजे से बंद था वहीं सहवान ने भी रात साढ़े आठ बजे के बाद किसी को कॉल नहीं। उसके बाद देर रात 3:45 पर फोन कर पुलिस को पत्नी की हत्या की जानकारी दी। कॉल डिटेल से सामने आया है कि उसने सात से आठ बजे के बीच बेटे अयान और बेटी अंसरा से बात की। इसके बाद फ्लैट पर रात 8:45 बजे पहुंचकर पहले मोबाइल बंद कर दिया। ऐसे में पुलिस का कहना है कि बच्चों से ही आखिरी बार सहवान ने बात की थी। पुलिस का कहना है कि जरूरत पडऩे पर उनसे भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने नमरा व सहवान समेत परिवार के आठ लोगों की कॉल डिटेल खंगाल रही है।
यह भी पढ़े : हैलो..मैं सहवान बोल रहा हूं, अपनी पत्नी को मार डाला, शव फ्लैट में पड़ा है
अंतिम संस्कार कर चुके थे फिर क्यों ले गए शव
नमरा के निकाह के दिन ही विदाई के बाद उसके चाचा ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। उन्होंने सुपुर्द-ए-खाक की रस्म भी अदा की थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन नमरा का शव ले जाने लगे तो सहवान के परिजनों ने यहां अंतिम संस्कार करने की बात कही। नमरा के परिजन नहीं माने तो सहवान के घर वालों ने कहा कि जब अंतिम संस्कार कर चुके तो शव ले जाने की क्या जरूरत थी वहीं नमरा के परिजन इसे सहवान के परिजनों की मनगढ़ंत कहानी बता रहे हैं।
यह भी पढ़े : सहवान-नमरा हत्याकांड में दो दिन बाद सामने आया ये सच, लग रहे ऐसे आरोप

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी