ट्रेन में बैग किया बैग पार, एटीएम से निकाले 60 हजार

जागरण संवाददाता, कानपुर : सेंट्रल स्टेशन पर एसी-2 बोगी से बैग चोरी करने वाले शातिरों ने आजमगढ़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 14 Aug 2017 03:01 AM (IST)
ट्रेन में बैग किया बैग पार, एटीएम से निकाले 60 हजार
ट्रेन में बैग किया बैग पार, एटीएम से निकाले 60 हजार

जागरण संवाददाता, कानपुर : सेंट्रल स्टेशन पर एसी-2 बोगी से बैग चोरी करने वाले शातिरों ने आजमगढ़ की महिला यात्री को 60 हजार का चूना लगा दिया। दो एटीएम कार्ड से रकम की निकासी की गई। दो दिन पहले जब यात्री बैंक पहुंची तब मामले की जानकारी हुई। रविवार को जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया है।

आजमगढ़ के कुर्मी टोला चौक निवासी जाकिया इमरान 30 जून को कैफियत एक्सप्रेस की एसी 2 बोगी की बर्थ एक से दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थीं। ट्रेन सुबह 4 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो वे खिड़की से बाहर देखने लगीं, इसी बीच उनका पर्स चोरी हो गया। बैग में दस हजार की नकदी, दो एटीएम कार्ड और अन्य जरूरी कागजात रखे थे।

कागज में लिखा था एटीएम कोड

जाकिया ने बताया कि उन्होंने एक कागज में एटीएम का कोड लिखा हुआ था। सुबह बैंक पहुंच खाता ब्लाक करा दिया था। शुक्रवार को बैंक गईं तो पता चला कि उनके एक खाते से 34 हजार और दूसरे खाते से 26 हजार की निकाली की गई है। कानपुर के हालसी रोड स्थित एटीएम से पैसे निकाले गए हैं। एटीएम ब्लाक कराने की वजह से तीन लाख रुपये बच गए। रेल पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी