श्रद्धालुओं ने चढ़ाया भगवान पा‌र्श्वनाथ को निर्वाण लड्डू

प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में भगवान पा‌र्श्वनाथ के निर्वाण दिवस पर दर्जनों श्रद्धालुओं ने लड्डू चढ़ाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 09:02 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 06:10 AM (IST)
श्रद्धालुओं ने चढ़ाया भगवान पा‌र्श्वनाथ को निर्वाण लड्डू
श्रद्धालुओं ने चढ़ाया भगवान पा‌र्श्वनाथ को निर्वाण लड्डू

बागपत, जेएनएन। प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में भगवान पा‌र्श्वनाथ के निर्वाण दिवस पर दर्जनों श्रद्धालु ने लड्डू समर्पित किया। रविवार को श्रावण सुदी सप्तमी को भगवान पा‌र्श्वनाथ का निर्माण महोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम सुबह 5:55 मिनट पर शुरू हुआ। पं आशीष जैन शास्त्री विधि विधान से पूजन शुरू कराया। दूर दराज से दर्जनों श्रद्धालु शारीरिक दूरी का पालन कर रथयात्रा में शामिल हुए। त्रिलोक तीर्थ का भ्रमण कर यात्रा वापस मंदिर प्रांगण पहुंच समाप्त हुई। रथयात्रा के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान को निर्वाण लड्डू समर्पित किया। भगवान का पूजन कर श्रद्धालुओं ने विश्व मंगल को कामना की। निर्माण लड्डू चढ़ाने के दौरान भगवान की जयकारों से मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो गया। नरेश जैन, प्रवीन जैन, सुभाष जैन, संजीव जैन, मुकेश जैन, राहुल जैन, राकेश जैन, आशीष जैन, प्रभात जैन, आकाश जैन, दिनेश जैन, महेश जैन, अनिल जैन, मनोज जैन आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी