पोखरी व सार्वजनिक भूमि पर हो रहा कब्जा

आजमगढ़ : मुबारकपुर के घनी आबादी में पोखरी व सार्वजनिक भूमि पर प्रशासन की मिली भगत से कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए कस्बेवासियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:44 PM (IST)
पोखरी व सार्वजनिक भूमि पर हो रहा कब्जा
पोखरी व सार्वजनिक भूमि पर हो रहा कब्जा

आजमगढ़ : मुबारकपुर की घनी आबादी में पोखरी व सार्वजनिक भूमि पर प्रशासन की मिलीभगत से कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए कस्बेवासियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा। कस्बेवासियों ने आरोप लगाया कि लेखपाल व कानूनगो एवं तहसीलदार द्वारा मिलकर रिकार्ड में हेरा-फेरी करके भू-माफियाओं को बेच दिया जा रहा है। लेखपाल एवं राजस्व कर्मचारियों पर अंकुश लगाम लगाना आवश्यक है, ताकि मुबारकपुर को दोबारा संक्रामक बीमारी से बचाया जा सके। कस्बे की पोखरियों का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। इसकी जांच कराकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके पर शेर मोहम्मद, सहित आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी