नियुक्तिपत्र के लिए शिक्षामित्रों ने बीएसए को बंधक बनाया

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 07:53 PM (IST)
नियुक्तिपत्र के लिए शिक्षामित्रों  ने बीएसए को बंधक बनाया

औरैया, जागरण संवाददाता : गुरुवार देर दोपहर नियुक्तिपत्र वितरित न होने से शिक्षामित्र भड़क गए। हंगामा कर बीएसए समेत विभाग के अन्य अधिकारियों को बंधक बना लिया। काउंसलिंग स्थल (एनपीआरसी ककोर) पर तकरीबन दो घंटे अधिकारियों को निकलने नहीं दिया गया। हालांकि बाद में अधिकारी रात तक नियुक्ति पत्र देने का भरोसा देकर निकल आए, लेकिन शिक्षामित्रों ने मुख्यालय पहुंचकर बीएसए कार्यालय के बाहर डेरा जमा दिया। दो टूक कहा कि जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेंगे तब तक किसी अधिकारी को निकलने नहीं दिया जाएगा।

मालूम हो कि 355 विकलांग व महिला शिक्षामित्रों की विद्यालय आवंटन संबंधी काउंसलिंग पहले 28 जुलाई को कराई गई थी तब भी भेदभाव को लेकर जमकर हंगामा हुआ था जिस पर काउंसलिंग बीच में ही रोक दी गई थी। जो अभ्यर्थी वंचित रह गए थे उन्हें गुरुवार को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। दोपहर में काउंसलिंग निपटने के बाद शिक्षामित्र नियुक्ति पत्र वितरित कराने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। शिक्षामित्रों का कहना था कि जिनकी काउंसिलिंग 28 जुलाई को हो चुकी है कम से कम उनको तत्काल नियुक्ति पत्र दिए जाए। चूंकि नियुक्ति पत्र तैयार नहीं थे इसके चलते अधिकारियों ने असमर्थता जता दी जिससे भड़के शिक्षामित्रों ने एनपीआरसी घेर ली और दो घंटे तक अधिकारियों को नहीं निकलने दिया। हालांकि स्टाफ को नियुक्ति पत्र तैयार करने के लिए कार्यालय जाने दिया गया। बाद में अधिकारियों ने रात तक नियुक्ति पत्र दिलाए जाने की बात कही और दफ्तर के बाहर बैठ कर इंतजार करने को कहा। इस पर अधिकारियों को दफ्तर जाने दिया गया। शिक्षामित्रों ने उनके दफ्तर के बाहर ही डेरा जमा दिया। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मवीर यादव, जिला प्रभारी संत कुमार शुक्ला, मंत्री आशु दुबे, विमल दुबे, फेरू सिंह, उमेश तिवारी, दिलीप सिंह, सर्वेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेंगे तब तक अधिकारियों को निकलने नहीं दिया जाएगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जलवीर सिंह यादव, महामंत्री अरविंद राजपूत के नेतृत्व में शिक्षक नेता भी शिक्षामित्रों के समर्थन में पहुंचे और नियुक्ति पत्र वितरित कराए जाने को लेकर अधिकारियों पर दबाव बनाया। बीएसए वेदराम ने बताया कि प्रक्रिया चल रही है। रात दस बजे तक नियुक्ति पत्र वितरित कराए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी