ईवीएम से कल बाहर आएगी लोकसभा प्रत्याशियों की किस्मत

लोकसभा चुनाव का परिणाम कल घोषित होगा। मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा के पर्याप्‍त इंतजाम हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 22 May 2019 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 08:58 PM (IST)
ईवीएम से कल बाहर आएगी लोकसभा प्रत्याशियों की किस्मत
ईवीएम से कल बाहर आएगी लोकसभा प्रत्याशियों की किस्मत

प्रयागराज, जेएनएन। जिसका इंतजार था, वह घड़ी आ गई। गुरुवार को प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम से बाहर आ जाएगी। मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को प्रेक्षकों के अलावा दोनों आरओ और सभी 12 एआरओ ने मुंडेरा मंडी स्थित मतगणना स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। मंडी में बनाए गए मतगणना स्थल पर सुबह छह बजे ही कार्मिक बुलाए गए हैं।
 ठीक आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि सुबह दस बजे से रुझान आने लगेंगे। अपराह्न दो बजे तक नतीजे आ जाएंगे। एआरओ विधानसभा क्षेत्र के हर चक्र के नतीजे देंगे। उसे चुनाव आयोग के सुविधा एप पर भी अपलोड किया जाएगा। कम राउंड होने के चलते सबसे पहले मेजा और ज्यादा राउंड होने के कारण सबसे बाद में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आएगा।
 

-सुबह दस बजे से आने लगेंगे रुझान, चक्रवार नतीजे आयोग के एप पर भी

-हर विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपैट की पर्ची की ईवीएम के बाद गिनती

महत्वपूर्ण आंकड़े

14 प्रत्याशी इलाहाबाद तथा इतने ही उम्मीदवार फूलपुर संसदीय क्षेत्र में

4938 ईवीएम से निकलेंगे दोनों लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के मत

51.77 प्रतिशत मतदान हुआ है इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में

48.53 फीसद वोटिंग हुई है फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में

973526 मत पड़े हैं फूलपुर में, कुल 2037237 मतदाता हैं

887222 वोट पड़े हैं इलाहाबाद में, कुल वोटर 1734169 हैं

काउंटिंग की व्यवस्था
- 238 टीमें लगाई गई हैं मुंडेरा मंडी में मतगणना के लिए
- 12 पंडालों में इलाहाबाद, फूलपुर व भदोही आंशिक की होगी काउंटिंग
- 14 टेबल हर पंडाल में होंगी, जिन पर तीन मतगणना कार्मिक होंगे
- 02 टेबल मतगणना स्थल पर रिटर्निंग ऑफिसर के लिए लगाई गई हैं
- 12 टेबल लगाई गई हैं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के
- 08 सौ के करीब मतगणना कार्मिकों की लगाई गई है ड्यूटी
- 04 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं प्रत्येक पंडाल में।

खास बातें

- कम ईवीएम के चलते इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र का रिजल्ट पहले और फूलपुर का बाद में आएगा।
- पोस्टल बैलेट की गिनती इस बार ईवीएम की काउंटिंग के समानांतर होगी।
- पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के लिए आरओ के पास ही हर लोकसभा सीट के लिए छह-छह टेबल लगाई गई हैं। - ईवीएम के मतों की गिनती के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती होगी।

पांच वीवीपैट की पर्चियों की गिनती की जाएगी
 प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच वीवीपैट की पर्चियों की गिनती की जाएगी। इसके कारण आरओ द्वारा घोषित
होने वाले नतीजे में देरी हो सकती है।

मतगणना स्थल का जायजा लिया
दूसरी ओर बुधवार को उच्चाधिकारियों ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। वहां पर हर एआरओ टेबल पर कंप्यूटर व लीज लाइन आदि की व्यवस्था पूरी कराई गई। पंडालों में दलों के एजेटों के बैठने आदि की व्यवस्था भी दुरुस्त कराई गई। पहले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के एजेंट, फिर मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों के अभ्यर्थियों के एजेंट और उसके बाद गैर मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों के एजेंट बैठेंगे। टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व मतगणना आब्जर्वर ही होंगे। इसके अलावा हर टेबल पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व स्ट्रांग रूम से मतगणना हाल तक ईवीएम लाने के लिए अलग स्टॉफ होगा।
 बुधवार को एएमए हाल में इलाहाबाद के रिटर्निग ऑफिसर अरविंद सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीएस दुबे, एडीएम वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह, फूलपुर के स्पेशल एआरओ रजनीश कुमार मिश्र ने मतगणना कार्मिकों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया। साथ ही कार्मिकों को परिचय पत्र भी वितरित किया गया।

मतगणना स्थल पर नहीं जाएंगे मंत्री
चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना स्थल पर केंद्र तथा राज्यों के मंत्री, राज्य मंत्री व उपमंत्री नहीं जा सकेंगे। इनमें जो उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, केवल वही मतगणना हाल के अंदर जा सकेंगे। इसके अलावा बिना वर्दी में पुलिस कर्मी भी नहीं जा सकेंगे। 

चक्रवार नतीजे किए जाएंगे घोषित
 मुंडेरा मंडी के बाहर मुख्य सड़क पर दोनों ओर एक किमी तक लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। इनके माध्यम से ही चक्रवार नतीजों की घोषणा की जाएगी। एजेंट अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना कार्मिक भी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष के अंदर पान, गुटखा, सिगरेट एवं तंबाकू आदि पूर्णतया वर्जित रहेगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी