Double Murder: हत्‍यारोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने बरामद की सर्राफ की रिवॉल्‍वर Agra News

शमसाबाद सर्राफ दंपती हत्याकांड में आरोपित कपिल और ओम बाबू राठौर ने फतेहपुरसीकरी के खंडहर मकान में छिपाए थे रिवॉल्‍वर व कारतूस। पूछताछ जारी। अभी डीवीआर की बरामदगी रह गई है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 08:47 PM (IST)
Double Murder: हत्‍यारोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने बरामद की सर्राफ की रिवॉल्‍वर Agra News
Double Murder: हत्‍यारोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने बरामद की सर्राफ की रिवॉल्‍वर Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। शमसाबाद के सर्राफ मुकलेश गुप्ता उनकी पत्नी के हत्यारोपितों का तीन दिन का रिमांड मंजूर हो गया है। पुलिस गुरुवार को हत्यारोपित कपिल गुप्ता और ओम बाबू राठौर को रिमांड पर लेगी।  सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर बरामद करने की कोशिश करेगी। पुलिस ने लूटे गए पौने पांच करोड़ के नकदी-जेवरात बरामद कर लिए थे। डीवीआर अभी तक नहीं मिलीं हैं। सर्राफ दंपती की हत्या में डीवीआर महत्वपूर्ण साक्ष्य साबित होगा।

शमसाबाद कस्बा के मुहल्ला हरसहाय खिड़की निवासी सर्राफ मुकलेश गुप्ता (65) और उनकी पत्नी लता गुप्ता (62) की 27 जनवरी की रात को हत्या कर दी गई थी। बदमाश 11 किलो सोने के जेवरात, 13.50 लाख रुपये, 24 किलोग्राम से अधिक चांदी के जेवरात और विदेशी पिस्टल लूट ले गए थे। वे सर्राफ के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ले गए थे।

हत्याकांड का एक फरवरी को पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शमसाबाद कस्बा इरादत नगर रोड निवासी कपिल गुप्ता और ओम बाबू राठौर को गिरफ्तार किया। लूटा गया सारा सोना, चांदी और रकम बरामद करने के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया। हत्यारोपितों से पुलिस लूटी गई पिस्टल और डीवीआर बरामद नहीं कर सकी है। उन्हें रिमांड पर लेने के बाद इन दोनों चीजों को बरामद करने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही पुलिस कपिल गुप्ता और ओम बाबू राठौर को उन होटलों में भी लेकर जाएगी, जहां वह ठहरे थे। इससे कि दस्तावेजों और वहां के स्टाफ से इसकी तस्दीक की जा सके। पुलिस अपनी चार्जशीट में इन साक्ष्यों को शामिल करेगी। इससे कि हत्यारोपियों पर फांसी का फंदा और मजबूत किया जा सके।

सर्राफ की रिवॉल्‍वर बरामद

सर्राफ मुकलेश और उनकी पत्‍नी लता की हत्‍या व लूट के मामले में आगरा पुलिस गुरुवार सुबह हत्‍यारोपितों को तीन दिन की रिमांड पर लेकर सुबह करीब 11:30 बजे पहुंची। आरोपितों की निशानदेही पर लूटी गई रिवाल्वर फतेहपुर सीकरी की रेलवे कॉलोनी में खंडहर मकान से बरामद कर ली। इसके साथ 20 कारतूस एवं ज्वेलरी रखने वाले चार पर्स भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। आरोपित कमल गुप्ता व ओम बाबू राठौड़ को एसओ शमसाबाद, एसएचओ सीकरी, एसएचओ डाैैकी लेकर पहुंचे थे। 

चार्जशीट का हिस्सा बनेंगे ये साक्ष्य

-मौके से मिले हत्यारोपितों के फिंगर प्रिंट। ये प्रिंट सर्राफ की अलमारी, टेबिल आदि जगहों से मिले थे।

-मुकलेश गुप्ता और लता के शव के पास मिले सुआ, रस्सी, बेल्ट, प्रेस का तार और टेप आदि।

-हत्यारोपितों से बरामद 11 किलो सोने और 24 किलो 700 ग्राम चांदी के जेवरात, 13.50 लाख रुपये।

आरोपितों से होगी गहन पूछताछ

एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया दोनों हत्यारोपितों का रिमांड मंजूर हो गया है। पुलिस उनसे पूछताछ के बाद निशानदेही पर डीवीआर बरामद करने की कोशिश करेगी।  

chat bot
आपका साथी