30,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए अभी करें 2 महीने इंतजार

शाओमी, वीवो और हुवावे जैसी कंपनियां अपने महंगे स्मार्टफोन्स को दिवाली से पहले लॉन्च करने जा रही हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 12:24 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 10:18 AM (IST)
30,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए अभी करें 2 महीने इंतजार
30,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए अभी करें 2 महीने इंतजार

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए निर्माता कंपनियां हर रेंज में अपने स्मार्टफोन्स को पेश कर रही हैं। कहना गलत नहीं होगा कि कई स्मार्टफोन्स कंपनियों की पहचान उनसे सेगमेंट से की जा सकती है। उदाहरण के रूप में जैसे एक समय माना जाता था कि एचटीसी महंगे स्मार्टफोन ही लॉन्च करती है। वैसे ही शाओमी ने सस्ते स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी के रुप में अपनी पहचान बनाई है। ऐसे में अब कई स्मार्टफोन्स कंपनी आने वाले महीनों में अपने महंगे स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं।

यानी की अगर आप महंगा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए क्योंकि शाओमी, वीवो और हुवावे जैसी कंपनियां अपने महंगे स्मार्टफोन्स को दिवाली से पहले लॉन्च करने जा रही हैं। यहां महंगे स्मार्टफोन से मतलब है प्रीमियम स्मार्टफोन। अब यह जानना भी जरूरी है कि प्रीमियम स्मार्टफोन किसे कहते हैं? तो इसका जवाब है जो स्मार्टफोन 30 हजार की रेंज या उससे ऊपर में आता है उसे प्रीमियम स्मार्टफोन कहते हैं।

मौजूदा समय में प्रीमियम सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनी वनप्लस है। वहीं ऐप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों का भी यहां बोलबाला है। लेकिन अब इस रेंज में इन कंपनियों को शाओमी, वीवो और हुवावे से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

जानकारों का मानना है कि जुलाई से लेकर सितंबर तक की तिमाही में प्रीमियम स्मार्टफोन्स की ग्रोथ 20 फीसदी तक का इजाफा होगा। इससे पहले प्रीमियम रेंज में ऐप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों का दबदबा था। इस बात को ऐसे भी समझा जा सकता है कि सैमसंग ने हाल ही में अपने Galaxy Note 9 को हाल ही में प्रीमियम रेंज में पेश किया है। लेकिन वनप्लस के OnePlus 6, Huawei P20 Pro और हुवावे की सब ब्रांड कंपनी हॉनर के Honor 9 स्मार्टफोन से प्रीमियम रेंज में काफी कड़ा मुकाबला हो गया है। वहीं हुवावे, वीवो और पोको(शाओमी की सब ब्रांड कंपनी) प्रीमियम रेंज में अपने स्मार्टफोन्स लाने जा रही हैं। ऐसे में अगर आप महंगा फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

अब 2 मिनट से भी कम समय में अपने फोन को करें एक से ज्यादा Gmail अकाउंट से कनेक्ट

फोन की इंश्योरेंस को लेकर इन बातों की अनदेखी पड़ सकती है भारी

ये 6 गलतियां आपके स्मार्टफोन को बना सकती हैं जानलेवा 

chat bot
आपका साथी