वोडाफोन ने पेश किए दो प्रीपेड प्लान, मिल रहा वॉयस कॉलिंग और डाटा बेनिफिट

इन प्लान्स की कीमत 99 रुपये और 109 रुपये है। इन दोनों ही ही वैधता 28 दिन की है। 99 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में केवल वॉयस कॉलिंग दी जा रही है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 03:03 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 10:23 AM (IST)
वोडाफोन ने पेश किए दो प्रीपेड प्लान, मिल रहा वॉयस कॉलिंग और डाटा बेनिफिट
वोडाफोन ने पेश किए दो प्रीपेड प्लान, मिल रहा वॉयस कॉलिंग और डाटा बेनिफिट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर देने वोडाफोन ने दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 99 रुपये और 109 रुपये है। इन दोनों की ही वैधता 28 दिन की है। 99 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में केवल वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। वहीं, 109 रुपये वाले प्लान में कॉलिंग समेत डाटा भी उपलब्ध है। आपको बता दें कि जियो 98 रुपये का प्लान ऑफर कर रहा है जिसके तहत कॉलिंग और डाटा समेत कई फायदे दिए जा रहे हैं।

वोडाफोन के नए प्लान्स की डिटेल:

99 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही रोमिंग कॉलिंग के भी बेनिफिट मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा 109 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 जीबी डाटा भी दिया जाएगा। कॉलिंग के लिए यूजर्स को इन दोनों प्लान्स में 250 मिनट प्रतिदिन और 1000 मिनट प्रति हफ्ते दिए जाएंगे।

वोडाफोन के अलावा भी अन्य टेलिकॉम कंपनियां 100 रुपये से कम कीमत वाले प्लान ऑफर कर रही हैं।

रिलायंस जियो 98 रुपये प्लान:

जियो के 98 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में 300 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा का मजा उठा सकते हैं। इस प्लान की वैलिटिडी 28 दिनों की है।

एयरटेल 99 रुपये प्लान:

एयरेटल के इस प्लान के तहत 3 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में डाटा के अलावा अन्य कोई बेनिफिट नहीं दिया गया है। इसके अलावा कंपनी 97 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है जिसके तहत 350 मिनट लोकल और नेशनल कॉल्स, रोमिंग बेनिफिट्स और 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

यह भी पढ़ें:

अमेजन 24 अक्टूबर को एक बार फिर लाएगा ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, 90 फीसद तक मिलेगा ऑफ

71000 रुपये के Google Pixel 3 को 17000 रुपये में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

50 करोड़ मोबाइल नंबर बंद होने की खबर है झूठी, पढ़ें क्या है पूरा मामला

chat bot
आपका साथी