Oppo K1 आ गया है भारतीय बाजार में मचाने तहलका, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है ये फोन

भारतीय बाजार में लॉन्च Oppo K1 ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। आइए देखें इस फोन का एक क्विक रिव्यू।

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 05:47 PM (IST)
Oppo K1 आ गया है भारतीय बाजार में मचाने तहलका, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है ये फोन
Oppo K1 आ गया है भारतीय बाजार में मचाने तहलका, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है ये फोन

नई दिल्ली (पार्टनर कंटेंट)। भारतीय बाजार में लॉन्च Oppo K1 ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 16+2 का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.41 इंच फुल HD प्लस डिस्प्ले और 3D ग्रेडियंट बॉडी तकनीक इस फोन को शानदार बनाता है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वाला यह फोन 16, 990 रुपए का है। ये फोन 12 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा, तो आइए देखें इस फोन का एक क्विक रिव्यू। 

ये आर्टिकल OPPO के साथ पार्टनर कॉन्टेंट का हिस्सा है और ये जागरण न्यू मीडिया के संपादकीय विचारों को नहीं दर्शाता

यह भी पढ़ें:

WhatsApp Kidnap Scam के जरिए हैकर्स मिनटों में चुरा सकते हैं आपके पैसे

Google Pixel 3 Lite और Pixel 3 XL Lite भारत में जल्द हो सकते हैं लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

Moto G7 सीरीज के तहत 4 स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल 

chat bot
आपका साथी