वनप्लस 6 की कीमत और लॉन्च डेट हुई Reveal, हॉनर 10 देगा टक्कर

वनप्लस 6 की भारत में क्या होगी कीमत और कब होगा लॉन्च, जानिए

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 05:27 PM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 07:26 AM (IST)
वनप्लस 6 की कीमत और लॉन्च डेट हुई Reveal, हॉनर 10 देगा टक्कर
वनप्लस 6 की कीमत और लॉन्च डेट हुई Reveal, हॉनर 10 देगा टक्कर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। वनप्लस ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 के कई फीचर्स पहले से ही कन्फर्म कर दिए हैं। डिवाइज के अगले महीने तक लॉन्च होने की सम्भावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस हैंडसेट की कीमत और लॉन्च डेट भी बाहर आ चुकी है। मीडिया रेप्रोतस के अनुसार वनप्लस भारत में 18 मई को लॉन्च होगा। खबरों के अनुसार, वनप्लस अपनी इस फ्लैगशिप डिवाइज को 39999 रुपये में लॉन्च करने की योजना में है। फोन की शुरूआती कीमत इतनी होगी। हाई वैरिएंट 40000 रुपये से ऊपर का हो सकता है।

हो सकता है अमेजन एक्सक्लूसिव: बता दें, वनप्लस ने हाल ही में वनप्लस 6 के एड थिएटर में दिखने शुरू किए हैं। इन एड्स में यह कन्फर्म हुआ है की कंपनी ने अमेजन के साथ वनप्लस 6 को एक्सक्लूसिव पेश करने के लिए पार्टनरशिप की है। हमेशा की तरह , फोन कंपनी की आधिकारिक साईट पर भी उपलब्ध होगा।

वनप्लस 6 आएगा तीन वैरिएंट में: रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस6 तीन वैरियंट में आएगा। इनमें 64जीबी, 128 जीबी और 256जीबी के मॉडल शामिल होंगे। 64जीबी फोन की कीमत 3,299 युआन(लगभग 34,090 रुपये) होगी, जबकि 128जीबी मॉडल की कीमत 3,799 युआन(लगभग 39,256 रुपये) होगी। वहीं 256जीबी वैरियंट की कीमत 4,399 युआन(लगभग 45,456 रुपये होगी)।

संभावित फीचर्स: वनप्लस 6 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा। रिपोर्ट्स के दावों को सही माना जाए तो फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कंपनी बाद में एंड्रॉयड पी का भी अपडेट दे सकती है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। फोन में 3,450 एमएएच की बैटरी दी गई है।

वनप्लस 6 को हॉनर का हाल ही में लॉन्च हुआ फोन हॉनर 10 टक्कर देगा:

हॉनर 10 की स्पेसिफिकेशन्स: हुवावै P20 स्मार्टफोन्स की तरह हॉनर 10 में भी फ्रंट और रियर पर AI कैमरा दिया गया है। फोन पर्पल, ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर विकल्प में उपलब्ध होगा। फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 19:9 का आस्पेक्ट रेश्यो और नॉच दिया गया है। फोन में HiSilicon किरिन 970 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। डिवाइस लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड ओरियो पर कार्य करती है।

कैमरा: ऑप्टिक्स की बता करें तो फोन में 16MP का RGB सेंसर और 24MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 24MP सेंसर दिया गया है। कैमरा एप AI इंटीग्रेटेड है। हॉनर 10 के साथ कंपनी AR स्टिकर्स भी ऑफर कर रही है।फोन में 3400 mAh की बैटरी दी गई है। यह सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हॉनर 10 ऑडियो आउटपुट के लिए AK4376A ऑडियो चिप को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें:

वनप्लस ने Marvel के साथ की पार्टनरशिप, लॉन्च हो सकता है वनप्लस 6 इंफिनिटी वॉर स्पेशल एडिशन

व्हाट्सएप में आए नए अपडेट, यूजर्स और एडमिन को होंगे ये फायदे

ऑर्टिफीशियल इंटेलीजेंस कैमरा के साथ लॉन्च हुआ हॉनर 10, वन प्लस 6 से होगी टक्कर

इनफोकस विजन 3 प्रो भारत में बजट कीमत में लॉन्च, नोकिया 2 से पढ़ें कम्पैरिजन

शाओमी के बाद हॉनर ने की लैपटॉप मार्केट में एंट्री, पढ़िए Magicbook की खासियतें

chat bot
आपका साथी