Airtel फीचर फोन यूजर्स को 168 दिन तक दे रहा 10GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Airtel ने अपने फीचर फोन यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है जिसके तहत उन्हें 10 जीबी डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Mon, 13 May 2019 02:18 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 02:18 PM (IST)
Airtel फीचर फोन यूजर्स को 168 दिन तक दे रहा 10GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
Airtel फीचर फोन यूजर्स को 168 दिन तक दे रहा 10GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अपने पोस्टेपड प्लान्स में कई बदलाव किए हैं। इसके साथ ही यूजर लॉयल्टी को देखते हुए Airtel Thanks प्रोग्राम को भी दोबारा पेश किया गया है जिसके तहत कई एक्सक्लूसिव बेनिफट्स दिए जा रहे हैं। प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को दिए जाने वाले बेनिफिट्स के बीच फीचर फोन यूजर्स की एक शिकायत थी कि उनके लिए कंपनी कोई भी प्लान पेश नहीं कर रही है। इसी शिकायत को दूर करने के लिए Airtel ने अपने फीचर फोन यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है जिसके तहत उन्हें 10 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इस प्लान का नाम है Mera Naya Feature Phone रिचार्ज। इसकी कीमत 597 रुपये है।

Airtel Mera Naya Feature Phone रिचार्ज की डिटेल्स:

नए पैक के तहत फीचर फोन यूजर्स को कई अतिरिक्त बेनिफिट्स दिए जाएंगे। यूजर्स को Mera Naya Feature Phone रिचार्ज में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल्स दी जाएंगी। साथ ही 10 जीबी डाटा भी दिया जा एगा। इस प्लान की वैधता 168 दिनों की होगी। इसके अलावा 28 दिन के लिए 300 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। अगर आपके पास बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़िसा, यूपी-ईस्ट, यूपी-वेस्ट, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश जैसे सर्किल्स में 4G या नॉन- 4G डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं और उसका IMEI नंबर 30 दिन या उससे पुराना है तो आपको अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल्स समेत 10 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 140 दिन की होगी। इसके अलावा 28 दिन के लिए 300 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। इसके अलावा दूसरे हैंडेसट्स में बेनिफिट्स तो यही रहेंगे बस वेधता 112 दिन की हो जाएगी।

इन प्लान्स में हाइ-स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इनके जरिए आप ऑनलाइन बुक्स भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए Amazon ने kindle उपलब्ध कराई है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

टेलिकॉम कंपनियों के अन्य प्लान्स की बात करें तो ये 500 रुपये से कम कीमत में कई प्लान्स उपलब्ध करा रही हैं। इनमें कॉलिंग, डाटा समेत कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। रिलायंस जियो यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इन्हीं में से एक प्लान 449 रुपये का है जिसकी वैधता 3 महीने की है। इसके तहत यूजर्स को डाटा, कॉलिंग और एसएमएस समेत कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इस प्लान की टक्कर में दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने भी कुछ प्लान्स पेश किए थे जो लगभग इसी तरह के बेनिफिट्स के साथ आते हैं। यहां हम आपको इन्हीं प्लान्स की डिटेल बता रहे हैं।

Jio 449 रुपये प्लान: इस प्लान के तहत कंपनी 91 दिन के लिए 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रही हैं। 91 दिनों की वैधता में यूजर्स को 136.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। वहीं, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया जाता है। अन्य प्लान्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

Kindle के कुछ अन्य विकल्प भी Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदने के इच्छुक हैं तो ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। All-New Kindle Paperwhite खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

यह भी पढ़ें:

Spotify Lite का बीटा वर्जन भारत में हुआ उपलब्ध, सुन पाएंगे लाखों गानें फ्री में

Honor Days Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा ₹10,000 तक का फ्लैट डिस्काउंट

Google I/O से लेकर Nokia 4.2 के लॉन्च तक, पिछले सप्ताह सुर्खियों में रहीं ये खबरें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी