Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खेल जगत में पंजाब सरकार लाई नई क्रांति', पठानकोट में बोले कटारुचक्क; विजेता खिलाड़ियों को इनाम देकर किया सम्‍मानित

    By Purshotam SharmaEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 01:01 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के पठानकोट में गेम्स वतन पंजाब-2023 सीजन-2 में कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे। यहां उन्‍होंने खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार पदक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि पंजाब की मातृभूमि में युवाओं को खेलों से जोड़ने की यह पंजाब सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है। 2023 सीज़न-2 का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    विजेता खिलाड़ियों को इनाम देकर किया सम्‍मानित

    जागरण संवाददाता, पठानकोट। जिला पठानकोट में गेम्स वतन पंजाब-2023 सीजन-2 के राज्य स्तरीय खेलों का समापन समारोह चमरोड़ (मिनी गोवा) में आयोजित किया गया। मौके पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, पदक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर अन्यों के अलावा हरबीर सिंह डिप्टी कमिश्नर पठानकोट, अंकुरजीत सिंह अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल), काला राम मंसल एस.डी.एम. पठानकोट, जगजीवन सिंह जिला खेल अधिकारी पठानकोट, साहिब सिंह साबा आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता, भानू प्रताप आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता, बलकार सिंह पठानिया, डॉ. केवल कृष्ण, लछमन सिंह तहसीलदार पठानकोट, एन.डी.आर.एफ. टीम के अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

    पंजाब सरकार की एक बहुत अच्छी पहल

    कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि पंजाब की मातृभूमि में युवाओं को खेलों से जोड़ने की यह पंजाब सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है। 2023 सीज़न-2 का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ये राज्य स्तरीय खेल तीन दिन चले हैं और आज पंजाब सरकार ने खिलाड़ियों को करीब 53 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि इन राज्य स्तरीय खेलों में लगभग 13 जिलों के 148 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

    यह भी पढ़ें: Punjab University में बिना नोटिस और सुनवाई के ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, हाई कोर्ट ने नोटिस भेज लगाई रोक

    खिलाड़ियों का हुआ मनोबल मजबूत

    भाग लेने से अन्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खेलों के 2023 सीज़न-2 को पंजाब में आयोजित करके युवाओं को एक नई राह दी है, खिलाड़ियों का मनोबल मजबूत हुआ है।

    जिला खेल अधिकारी श्री जगजीवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोपड़ 39 स्वर्ण पदक लेकर पहले नंबर पर, जिला मोहाली 15 स्वर्ण पदक लेकर दूसरे नंबर पर और जिला फाजिल्का 13 स्वर्ण पदक हासिल करके तीसरे नंबर पर रहा। उन्होंने बताया कि के-1 क्लास-17 के तहत महिलाओं की 500 मीटर दौड़ में रोपड़ की खुशप्रीत कौर पहले, रोपड़ की जसमीन कौर दूसरे और रोपड़ की जसमीन कौर तीसरे स्थान पर रहीं।

    इसी तरह, के-1 200 मीटर वर्ग-21 लड़कों में लक्षवीर सिंह और जसप्रीत सिंह रोपड़ पहले, जुगेस और एकमजोत सिंह रोपड़ दूसरे और सहज और जगजोत रोपड़ तीसरे स्थान पर रहे, के-4 लड़कों का सीनियर ग्रुप मोहाली पहले, फाजिल्का दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे नंबर पर रोपड़।

    यह भी पढ़ें: पंजाब भर में मांगों को लेकर शेलर मालिकों की हड़ताल, पठानकोट की 15 अनाज मंडियों में धान की खरीद प्रभावित

    इस प्रकार, के-1 लड़कियों के सीनियर ग्रुप में नवप्रीत कोर रोपड़ पहले, संदीप कोर मुक्तसर साहिब दूसरे और नेहा कुमारी मोहाली तीसरे स्थान पर रही, सी-1 लड़कों की 500 मीटर दौड़ में करणकंबोज फाजिलका पहले, हरप्रीत सिंह फिरोजपुर दूसरे और हरप्रीत सिंह गुरदासपुर तीसरे स्थान पर रहे। के-1 लड़कियों की 500 मीटर दौड़ में रविंदर जीत कौर रोपड़ पहले, बलजीत कौर गुरदासपुर दूसरे और संदीप कौर श्री मकुक्तसर साहिब तीसरे स्थान पर, के-1 लड़कों की श्रेणी 17 एक किमी में जसप्रीत सिंह रोपड़ पहले, युगेस सिंह रोपड़ दूसरे और उधे मसीह पठानकोट तीसरे स्थान पर रहे।