पंजाब रोडवेज मुलाजिमों का सरकार के खिलाफ हल्ला बाेल, लुधियाना बस स्टैंड खाली कर गेट किए बंद

पंजाब रोडवेज के मुलाजिमों ने साेमवार सुबह-सुबह ही मांगाें काे लेकर धरना लगा दिया। धरने के कारण यात्रियाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दाैरान मुलाजिमाें ने शहर का बस स्टैंड खाली कर गेट बंद कर दिए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:54 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:54 AM (IST)
पंजाब रोडवेज मुलाजिमों का सरकार के खिलाफ हल्ला बाेल, लुधियाना बस स्टैंड खाली कर गेट किए बंद
पंजाब रोडवेज के मुलाजिमों ने साेमवार सुबह-सुबह ही मांगाें काे लेकर धरना लगा दिया।

लुधियाना, जेएनएन। दूसरे राज्यों से आने वाली निजी कंपनी की टूरिस्ट बसों द्वारा शहीद सुखदेव थापर बस टर्मिनल से सवारियों को उठाने का विरोध करते हुए पंजाब रोडवेज व पनबस कर्मचारियों ने गेट बंद कर धरना दे दिया। पूरा बस स्टैंड खाली करा दिया गया। किसी बस को बस स्टैंड के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा, जिसके कारण बस स्टैंड के बाहर निजी कंपनी की बसों की लाइनें लग गई।

सवारियाें को बाहर ही उतारा व चढ़ाया गया। रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी की बसों को रोक कर उनके चालक भी हड़ताल पर चले गए। उनकी मांग थी कि बाहरी राज्यों से आने वाली बसें, वापसी के दौरान बस स्टैंड के बाहर से सवारियां उठा ले जाती हैं। जिससे सरकारी बसों का नुकसान हो रहा है।

अफसरशाही भी उनके साथ मिली हुई है। बसों के बाहर खड़े होने से बस स्टैंड रोड पर जाम की स्थिति बन गई, जिससे निपटने के लिए थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस तथा ट्रैफिक पुलिस को मौके पर तैनात किया गया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक दूसरे राज्यों की बसों काे वहां से सवारियां उठाने से हटाने के पुख्ता इंतजाम नहीं किया जाता, वो लोग धरने से नहीं हटेंगे।

 यह भी पढ़ें-Corona Effect : कोविड-19 के चलते पार्ट्स में होगा लुधियाना लोधी क्लब का Sports carnival

लुधियाना में माडल टाउन के खूनी गड्ढे में नहीं टिकी टाइलें, इंटरनेट मीडिया पर अफसरों की खुली पाेल

Coronavirus News : लुधियाना में काेराेना का खतरा बढ़ने से हड़कंप, आइईसी वैन लाेगाें काे करेगी जागरूक

खन्ना पुलिस व नगर कौंसिल ने सुबह-सुबह बोला अतिक्रमण पर धावा, सामान को ट्रालियों में भरा

chat bot
आपका साथी