Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज नौ जगहों पर लगेगी काेवैक्सीन की सेकेंड डोज, कोविशिल्ड नहीं मिली

Ludhiana Coronavirus Vaccination जिले में वैक्सीन का संकट बरकरार है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पुनीत जुनेजा ने कहा कि कोवेक्सिन की अभी बहुत कम डोज हमें मिली है। इसलिए केवल सेकेंड डोज लगेगी। कोविशिल्ड वैक्सीन का स्टॉक हमें नहीं मिला।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 10:27 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज नौ जगहों पर लगेगी काेवैक्सीन की सेकेंड डोज, कोविशिल्ड नहीं मिली
सेहत विभाग को कोवैक्सिन की करीब 1500 डोज मिल गई। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, लुधियाना। Ludhiana Coronavirus Vaccination: जिले में मंगलवार से कोविशिल्ड और कोवैक्सिन का स्टॉक खत्म था। लेकिन शुक्रवार देर रात सेहत विभाग को कोवैक्सिन की करीब 1500 डोज मिल गई, जिससे जिले में शनिवार को 9 सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगी। इनमें एचसी सीएस कांप्लेक्स, यूपीएचसी भगवान नगर, यूसीएचसी शिमलापुरी, यूपीएचसी मॉडल टाउन, यूसीएचसी जवद्दी और आरसी ताजपुर रोड शामिल है। इन सेंटरों पर केवल कोवेक्सिन की सेकेंड डोज ही लगेगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पुनीत जुनेजा ने कहा कि कोवेक्सिन की अभी बहुत कम डोज हमें मिली है। इसलिए केवल सेकेंड डोज लगेगी। कोविशिल्ड का स्टॉक हमें नहीं मिला। पिछले तीन दिन से कोविशिल्ड वैक्सीन के पर्याप्त स्टॉक की हम लगातार मांग कर रहे हैं, क्योंकि जिले 80 प्रतिशत लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली डोज लगी है। लेकिन हमें वैक्सीन नहीं मिल रही है। क्योंकि स्टेट के पास भी सेंटर से वैक्सीन नही आ रही है। जैसे ही हमें वेक्सीन मिलेगी, तो हम मेगा कैम्प लगाकर लोगों को वेक्सिन की पहली और दूसरी डोज लगाएंगे।

84859 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ

जिले में अब तक 87108 लोग काेराेना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 84859 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2088 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डाॅ. किरण आहलूवालिया ने कहा कि कोरोना के नए मामलों का सिंगल डिजिट में आना राहत की बात है। हालांकि इसे बरकरार रखने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें-बिग बॉस फेम पत्नी रूबीना दिलैक के साथ अभिनव शुक्ला की लुधियाना की सीक्रेट विजिट, जानें इन दिनों क्या कर रहे

नौ दिनों में आए नए मामले व पाजिटिविटी रेट

तिथि------नए मामले--------पाजिटिविटी रेट

1 जुलाई- 21--------------- 0.20

2 जुलाई -12----------------0.11

3 जुलाई - 26---------------0.25

4 जुलाई -13---------------0.13

5 जुलाई -11-------------- 0.12

6 जुलाई -19---------------0.13

7 जुलाई -19------------  -0.19

8 जुलाई - 15-------------0.15

9 जुलाई --08------------0.09

यह भी पढ़ें-Ludhiana Unlock Guideline : लुधियाना अनलाॅक... पटरी पर लाैटेगी जिंदगी, साेमवार से होटल व रिसोर्ट में बजेगी शहनाइयां

chat bot
आपका साथी