तनाव के आगे हारी जिंदगी... जालंधर में शेयर कारोबारी व एक युवती ने फंदा लगा दी जान

जालंधर में एक शेयर कारोबारी व एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। कारोबारी के भाई ने कहा कि वह तनाव में था।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 01:32 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 01:32 PM (IST)
तनाव के आगे हारी जिंदगी... जालंधर में शेयर कारोबारी व एक युवती ने फंदा लगा दी जान
तनाव के आगे हारी जिंदगी... जालंधर में शेयर कारोबारी व एक युवती ने फंदा लगा दी जान

जेएनएन, जालंधर। आधुुुुुनिक जीवन शैली में कुछ लोगों पर तनाव इस कदर हावी हो रहा है कि वह जिंदगी में बेबस नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को शहर के लिंक रोड पर जहां एक शेयर कारोबारी ने फंदा लगाकर जान दे दी, वहीं लंबा पिंड चौक के पास एक युवती ने अपने घर में फंदा लगा लिया। संबंधित थानों की पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।

शहर के बड़े इनकम टैक्स वकील दिनेश शर्मा के भाई और शेयर कारोबारी मनोज शर्मा ने लिंक रोड पर स्थित अपने दफ्तर में फंदा लगाकर जान दे दी। एसीपी अरविंदर सिंह गिल ने बताया कि परिजनों का कहना था कि शेयर और फाइनांस के काम में घाटा पड़ने से वह मानसिक तनाव में था। वीरवार से वो अपने परिजनों के संपर्क में नहीं था। जब उसके दफ्तर में गए तो वह फंदे से लटक रहा था।

वहीं, लम्मा पिंड के पास रिया नाम की युवती ने ने फंदा लगाकर जान दे दी। रिया के पिता प्रेम मसीह ने बताया कि सुबह उनकी बेटी नीचे नहीं आई तो उसके कमरे में गए तो देखा कि वह फंदा लगाकर लटक रही थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मानसिक तौर पर परेशान थी। एसीपी हरसिमरत सिंह ने बताया कि परिजनों के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई कर दी है।

यह भी पढ़ें: हथियार रखने व चलाने के नियमों में बड़ा बदलाव, शादी में फायरिंग की तो दो साल कैद, एक लाख जुर्माना

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बड़ा गोलमाल, सेंट्रल जीएसटी ने हिसार व फतेहाबाद में पकड़ा 1500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए अच्छी खबर, सब सर्फेस ड्रिप इरीगेशन ट्रायल सफल, बचेगा 50 प्रतिशत तक पानी

यह भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा, अस्पताल व लैब ने नेगेटिव को पॉजीटिव बता लूटे लाखों

chat bot
आपका साथी