ओवरएज बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने पंजाब के शिक्षा मंत्री की रिहायश घेरने की दी चेतावनी, जानें पूरा मामला

प्रांतीय प्रधान रमन कुमार 30 अप्रैल को शिक्षामंत्री की रिहायश के बाहर मरण व्रत पर बैठ गया था जोकि तीन दिन बाद प्रशासन व मंत्री के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया था। आश्वासन में कहा गया था कि जल्द आयु सीमा में वृद्धि करके अप्लाई करवाया जाएगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 03:00 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 03:00 PM (IST)
ओवरएज बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने पंजाब के शिक्षा मंत्री की रिहायश घेरने की दी चेतावनी, जानें पूरा मामला
बरनाला में ओवरएज बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने दी चेतावनी। (जागरण)

जागरण संवाददाता, बरनालाः ओवरएज बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने 18 मई को होने वाली कैबिनेट बैठक में आयु सीमा में वृद्धि न करने पर शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की रिहायश का घेराव करने की चेतावनी दी है। इस संबंधी जानकारी देते यूनियन के प्रांतीय प्रधान रमन कुमार ने कहा कि मास्टर कार्डर के 4161 पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा 37 वर्ष है, जिसे 42 करवाने के लिए बार-बार चंडीगढ़ सीएम हाउस व शिक्षा मंत्री से बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन हर बार उन्हें मांगें जल्द पूरी करने का आश्वासन दे दिया जाता है।

यह भी पढ़ेंः- सपेरा परिवार की बेटी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से करेगी मास्‍टर डिग्री, मिली स्कालरशिप की पेशकश

कैबिनेट बैठक में आयु सीमा में वृद्धि का एजेंडा शामिल

सरकार की टालमटोल की नीति से दुखी होकर प्रांतीय प्रधान रमन कुमार 30 अप्रैल को शिक्षामंत्री की रिहायश के बाहर मरण व्रत पर बैठ गया था, जोकि तीन दिन बाद प्रशासन व मंत्री के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया था। आश्वासन में कहा गया था कि जल्द आयु सीमा में वृद्धि करके अप्लाई करवाया जाएगा। अप्लाई करने की तिथि में 15 मई तक बढ़ावा तो कर दिया गया किंतु 15 मई तक सरकार ने न तो आयु सीमा में वृद्धि की बल्कि पदों के लिए अप्लाई करने की तिथि में बढ़ावा करने की बजाए पोर्टल ही बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः- Egg Price in Punjab : चिलचिलाती गर्मी में अंडा भी दिखाने लगा तेवर; 12 दिन में दाम 131 रुपये प्रति सैकड़ा का उछाल

विभाग से संपर्क करने पर पता चला है कि 18 मई की कैबिनेट बैठक में आयु सीमा में वृद्धि का एजेंडा शामिल है। यदि बैठक में आयु सीमा बढ़ाने का फैसला न लिया गया तो शिक्षा मंत्री की कोठी के बाहर पक्का मोर्चा लगाया जाएगा।

Punjab Weather Update: पंजाब में तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट, बेहतर श्रेणी में एक्यूआइ

chat bot
आपका साथी