पंजाब में बीएसफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन को किया ढेर, 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद

Pakistani drone In Punjab पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर अमृतसर के रामदास सेक्टर की बीओपी दरिया मूसा में एक पाक ड्रोन को मारने में सफलता हासिल की है। अभी सर्च अभियान चल रहा है।

By AgencyEdited By: Publish:Fri, 02 Dec 2022 11:37 AM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2022 11:45 AM (IST)
पंजाब में बीएसफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन को किया ढेर, 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद
पंजाब में बीएसफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन को किया ढेर

चंडीगढ़, एजेंसी। सुरक्षा बलों ने पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से आधुनिक तकनीक से लैस एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 5 किलो हेरोइन के पैकेट बरामद किए हैं। तरनतारन पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त तलाशी अभियान में हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने एक ट्वीट में कहा, 'बीएसएफ के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान में तरनतारन पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेतों से आधुनिक तकनीक से लैस एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 5 किलो हेरोइन के पैकेट बरामद किए हैं।'

आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।

इससे पहले, बीएसएफ के महानिदेशक पंकज सिंह ने एएनआई को बताया था कि इस साल अब तक बल ने 16 ड्रोन को मार गिराया है और बीएसएफ ने सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले खतरे से निपटने के लिए एक ड्रोन-रोधी प्रणाली और गहन गश्त को अपनाया है।

ड्रोन के मामले में सीमा पर नई चुनौती देखते हैं- बीएसएफ डीजी

बीएसएफ डीजी ने इस मामले में कहा था 'जैसा कि हम ड्रोन के मामले में सीमा पर नई चुनौती देखते हैं, अगर हम इस मुद्दे के बारे में एक बार में बात करते हैं तो हमें अभी तक उस स्तर पर सफलता नहीं मिली है। इसलिए हमने तीन-चार तरीके आजमाए हैं और यह बहुत अच्छा परिणाम दे रहा है।'

बीएसएफ के महानिदेशक ने बताया कि उन्होंने कुछ विशिष्ट स्थानों (भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ) पर कुछ ड्रोन-विरोधी सिस्टम स्थापित किए हैं।

पिछले महीने 28 नवंबर को भी पकड़ा गया था ड्रोन

पिछले महीने 28 नवंबर को, बीएसएफ की महिला कर्मियों ने पंजाब में अमृतसर (ग्रामीण) जिले के चाहरपुर गांव के पास 18.050 किलोग्राम वजनी एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन को उस समय मार गिराया, जब यह पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। ड्रोन में 3.110 किलो नशीला पदार्थ था।

विशेष रूप से, भारतीय सेना के जवान इन पक्षियों के अपने तरह के पहले उपयोग में दुश्मन के ड्रोन का शिकार करने के लिए प्रशिक्षित पतंगों का उपयोग कर रहे हैं।

सेना के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना सैन्य अभियानों के लिए कुत्तों के साथ-साथ प्रशिक्षित पतंगों का भी इस्तेमाल कर रही है। इस तरह की क्षमता सुरक्षा बलों को सीमा पार से पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारतीय क्षेत्रों में आने वाले ड्रोन के खतरे से निपटने में मदद कर सकती है। 

यह भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- अमृतसर में ड्रोन से ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण पर रखी जाएगी नजर, फिर सीपी निकालेंगे हल

chat bot
आपका साथी