Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: जम्मू तवी से नई दिल्ली के बीच चलेगी Amrit Kalash Yatra स्पेशल ट्रेन, जानें किस दिन से हो रही शुरू?

    By Manupal SharmaEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 08:44 PM (IST)

    रेलवे ने रेल यात्रियों को नई सौगात देते हुए खुशखबरी दी है। रेलयात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जम्मू तवी से नई दिल्ली के बीच अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी है। अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दो फेरे लगाएगी।

    Hero Image
    जम्मू तवी से नई दिल्ली के लिए चलेगी Amrit Kalash Yatra स्पेशल रेलगाड़ी

    जागरण संवाददाता, जालंधर। रेलयात्रियो की सुविधा के लिए रेलवे ने जम्मू तवी से नई दिल्ली के बीच अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।

    इस बारे में जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की तरफ से उपलब्ध कराई गई। जानकारी के मुताबिक 04046/04045 जम्मू तवी-नई दिल्ली अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी हफ्ते में दो फेरे लगाएगी।

    इस दिन से चलेगी

    04046 जम्मू तवी-नई दिल्ली अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 28 अक्टूबर को जम्मू तवी से रात्रि 08.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04045 नई दिल्ली-जम्मू तवी अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी एक नवंबर को नई दिल्ली से सुबह 09.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 06.10 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे लुधियाना तथा अम्बाला कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- खुशखबरी! जल्द चलेगी अमृतसर से नई दिल्ली के लिए Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव