राज्यसभा चुनाव मामला; गुजरात हाई कोर्ट में पेश हुए अहमद पटेल, दाखिल किया एफिडेविट

भाजपा के समर्थन से अगस्त 2017 में राज्यसभा का चुनाव लड़ने वाले बलवंतसिंह राजपूत ने चुनाव परिणाम को अदालत में चुनौती दी थी।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 10:33 PM (IST)
राज्यसभा चुनाव मामला; गुजरात हाई कोर्ट में पेश हुए अहमद पटेल, दाखिल किया एफिडेविट
राज्यसभा चुनाव मामला; गुजरात हाई कोर्ट में पेश हुए अहमद पटेल, दाखिल किया एफिडेविट

अहमदाबाद, जेएनएन। राज्यसभा चुनाव में धन व बल का प्रयोग करने संबंधी प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी बलवंत सिंह राजपूत के आरोपों का जवाब देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल गुरुवार को गुजरात हाई कोर्ट में पेश हुए। पूर्व मंत्री पी. चिदंबरम ने कोर्ट में उनका बचाव किया। इस मामले की शुक्रवार को भी सुनवाई होगी।

जस्टिस बेला त्रिवेदी के समक्ष राज्यसभा सदस्य पटेल ने शपथ पत्र पेश किया। कोर्ट ने उनसे कांग्रेस में उनके ओहदे और पैसों के लेनदेन आदि से संबंधित कई सवाल किए। पटेल ने बताया कि वह वर्षो से कांग्रेस से जुड़े हैं और फिलहाल पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं।

वकील सत्यपाल जैन के सवालों के जवाब में उन्होंने बताया कि मोइन खान व राजेश शर्मा उनके पैसों के लेनदेन का काम देखते हैं। आदित्य शर्मा उनके निजी सहयोगी हैं। राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा थे। राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने के संबंध में पटेल ने बताया कि वरिष्ठ विधायक मोहनसिंह राठवा ने उनके नाम का प्रस्ताव किया तथा अन्य चार विधायक समर्थक बने।

गौरतलब है कि रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट-1951 के तहत इस मामले की सुनवाई चल रही है। भाजपा के समर्थन से अगस्त 2017 में राज्यसभा का चुनाव लड़ने वाले बलवंतसिंह राजपूत ने चुनाव परिणाम को अदालत में चुनौती देते हुए पटेल पर विधायकों को लालच व भय दिखाकर जीत हासिल करने का आरोप लगाया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी