Move to Jagran APP

ओडिशा में कल 6 लोकसभा एवं 42 विधानसभा सीट पर होगा मतदान, 447 उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्‍मत

Lok Sabha Election 2024 ओडिशा में तीसरे चरण में 6 लोकसभा एवं 42 विधानसभा सीट पर शनिवार को मतदान होना है जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। इन सीटों पर 94 लाख 48 हजार 553 मतदाता कुल 447 उम्मीदवारों की किस्‍मत का फैसला कल करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष जोर दिया गया है। यहां केंद्रीय बलों की 121 कंपनियां तैनात की जाएंगी।

By Sheshnath Rai Edited By: Arijita Sen Published: Fri, 24 May 2024 01:46 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 01:46 PM (IST)
ओडिशा में तीसरे चरण में 6 लोकसभा एवं 42 विधानसभा सीट पर कल मतदान

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Lok Sabha Election 2024 : राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के लिए 6 लोकसभा और 42 विधानसभा सीट पर शनिवार को मतदान होगा। इन सीटों पर 94 लाख 48 हजार 553 मतदाता हैं, जो कुल 447 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण का मतदान शनिवार को होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की 121 कंपनियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के जिम्मे राज्य पुलिस भी होगी।

चुनाव को लेकर सभी तैयारियां हुईं पूरी

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी धल ने यहां मीडिया को बताया कि राज्य में तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

भुवनेश्वर, पुरी, कटक, ढेंकानाल, केंदुझर और संबलपुर लोकसभा सीटों और इसके तहत आने वाली सभी 42 विधानसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा।

इन छह संसदीय क्षेत्रों में नौ महिलाओं सहित कुल 64 सांसद उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और 42 विधानसभा सीटों पर 44 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 383 पुरुष उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

कुल 94.48 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

इन सभी संसदीय क्षेत्रों में कुल 94.48 लाख मतदाता हैं, जिनमें 48.29 लाख पुरुष और 46.17 लाख महिला मतदाता और 1291 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इन मतदाताओं में 20 से 29 वर्ष के 18.45 लाख मतदाता हैं। इसके अलावा 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 2.37 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस चरण में कुल 10,515 मतदान केंद्र और 36 अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं।प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 896 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

चुनाव को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम

शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष जोर दिया गया है। इन संसदीय क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की 121 कंपनियां तैनात की जाएंगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया है कि उन्हें स्ट्रॉन्ग रूम के अलावा लगभग 2,000 मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाए।राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी धल ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।

ओडिशा में तीसरे चरण में चुनाव मैदान में हैं ये दिग्गज नेता

ओडिशा में तीसरे चरण में कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्‍मत शनिवार को इवीएम मशीन में कैद हो जाएगी। इनमें मुख्य रूप से संबलपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजद के संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास, भुवनेश्वर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अपराजिता षडंगी, बालेश्वर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तथा पूर्व केन्द्र मंत्री प्रताप षडंगी, पुरी लोकसभा सीट से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा,पुरी लोकसभा सीट से बीजद उम्मीदवार अरूप पटनायक, कटक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार भर्तृहरि महताब, कटक लोकसभा सीट से बीजद उम्मीदवार संतृप्त मिश्रा, उन प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं जो इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Cyclone Remal : तांडव मचाने धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा 'रेमल', शनिवार से बरपाएगा कहर; ओडिशा पर कैसा रहेगा इसका प्रभाव?

BJP का विकास देखना है तो एकबार UP आइए... केंद्रपाड़ा में गरजे योगी आदित्‍यनाथ, कहा- यहां तमिल बाबू चला रहे शासन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.