लखवी को जेल में दी जा रही हर ऐश-ओ-आराम की सुविधा

आतंकी संगठन लश्कर का आतंकी और 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मोस्टवांटेड जकी-उर-रहमान लखवी को जेल में हर तरह की सहुलियत दी जा रही है। उसे जेल में ही इंटरनेट-मोबाइल जैसी तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 55 वर्षीय लखवी रावलपिंडी की आदियाला जेल

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 04:57 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 12:21 PM (IST)
लखवी को जेल में दी जा रही हर ऐश-ओ-आराम की सुविधा

इस्लामाबाद। आतंकी संगठन लश्कर का आतंकी और 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मोस्टवांटेड जकी-उर-रहमान लखवी को जेल में हर तरह की सहुलियत दी जा रही है। उसे जेल में ही इंटरनेट-मोबाइल जैसी तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 55 वर्षीय लखवी रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद है। पाकिस्तान सरकार भले ही कह रही हो कि वह आतंकवाद के खिलाफ सख्त है, लेकिन इस खुलासे से उसकी कथनी-करनी का फर्क उजागर हो रहा है।

बीबीसी उर्दू ने जेल अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि सभी आतंकियों के कमरे जेलर के दफ्तर के ठीक पास हैं। जेलर की अनुमति से सभी के कमरों में टीवी, मोबाइल और इंटरनेट है। सभी को एक दिन में दर्जनों लोगों से मिलने की अनुमति है। एक अधिकारी ने बताया, दिन में कई संदिग्ध लोग लखवी से मिलने आते हैं। जेल प्रशासन उनकी पहचान भी नहीं पूछता है।

लखवी के साथ ही छह अन्य आतंकियों - अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हमाद अमीन सादिक, शाहिद जमीन रियाज, जमीन अहमद और यूनुस अंजूम पर मुंबई आतंकी हमलों को अंजाम देने का आरोप है। उन 2008 में हुए उन हमलों में 166 लोग मारे गए थे।

पढ़ें: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी ने दी अपनी हिरासत को चुनौती

अभी जेल में ही रहेगा आतंकी लखवी

अमेरिका-ब्रिटेन ने कहा, भारत को सौंपा जाए आतंकी लखवी

chat bot
आपका साथी