अमेरिका में नहीं थम रहा विरोध, 47 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

अमेरिका में श्वेत पुलिसकर्मी के हाथों अश्वेत किशोर की मौत का मामला शांत नहीं हो रहा है। फर्गुसन की पुलिस ने बुधवार को बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान तनाव बढ़ने के कारण 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्रदर्शनकारियों के पास से पुलिस

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 08:05 PM (IST)
अमेरिका में नहीं थम रहा विरोध, 47 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

फर्गुसन। अमेरिका में श्वेत पुलिसकर्मी के हाथों अश्वेत किशोर की मौत का मामला शांत नहीं हो रहा है। फर्गुसन की पुलिस ने बुधवार को बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान तनाव बढ़ने के कारण 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

प्रदर्शनकारियों के पास से पुलिस ने तीन बंदूकें भी बरामद की हैं। नौ अगस्त को एक श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा 18 वर्षीय अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन के मारे जाने के बाद से इस मामले ने अल्पसंख्यकों के प्रति पुलिसिया रवैये पर नये विमर्श को जन्म दिया है। मिसौरी हाइवे पेट्रोल के कैप्टन रॉन जॉनसन ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर ग्लास, पानी और पेशाब भरी प्लास्टिक की बोतलें फेंकी। इसलिए पुलिस को कार्रवाई करते हुए लोगों को गिरफ्तार करना पड़ा। जॉनसन ने कहा कि हालांकि एक दिन पहले के प्रदर्शन की तरह इस बार प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गोलियां नहीं चलाई। इस कारण अधिकारियों को आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा।

पढ़ें: तिकरित पर कब्जे के लिए भीषण संघर्ष

पढ़ें: अमेरिका में क‌र्फ्यू तोड़ कर पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी

chat bot
आपका साथी