Move to Jagran APP

DDU Admission: यूपी के इस विश्‍वविद्यालय में लेना चाहते हैं प्रवेश तो तुरंत करें आवेदन, 8 जून है आखिरी तारीख

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार ने बताया कि परास्नातक एवं शोध पात्रता परीक्षा के लिए पहले आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 मई तक घोषित थी। बीते कुछ दिनों में अभ्यर्थियों ने प्रमाणपत्र प्राप्त होने में हो रही देरी की समस्या बताई थी। उनके अनुरोध को देखते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विद्यार्थी हित में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आठ जून तक बढ़ाने का निर्देश दिया।

By Rakesh Rai Edited By: Vivek Shukla Published: Thu, 23 May 2024 09:14 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 09:14 AM (IST)
इच्छुक अभ्यर्थी आठ जून तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक और शोध प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की की तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी आठ जून तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि परास्नातक एवं शोध पात्रता परीक्षा के लिए पहले आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 मई तक घोषित थी। बीते कुछ दिनों में अभ्यर्थियों ने प्रमाणपत्र प्राप्त होने में हो रही देरी की समस्या बताई थी।

इसे भी पढ़ें- आगरा में लू का अलर्ट, गोरखपुर में बारिश के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

उनके अनुरोध को देखते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विद्यार्थी हित में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आठ जून तक बढ़ाने का निर्देश दिया। अब सभी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी आठ जून तक पंजीकरण और शुल्क जमा कर सकेंगे। पूरित फार्म को आनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है।

इसे भी पढ़ें- खजनी में आज थम जाएगा प्रचार, कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

एमजीपीजी में बीएससी इलेक्ट्रानिक्स का प्रैक्टिकल 27 को

महात्मा गांधी पीजी कालेज में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर इलेक्ट्रानिक्स की प्रयोगात्मक परीक्षा 27 मई को होगी। प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित छात्र-छात्राएं विभाग से संपर्क करें।

साथ ही सभी विद्यार्थी उपरोक्त तिथि को कालेज के यूनिफार्म, आईडी कार्ड, अपने प्रैक्टिकल रिकार्ड और प्रयोग संबंधी उपकरण आदि के साथ निर्धारित समय से उपस्थित हों।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.