Move to Jagran APP

Ranchi में बर्ड फ्लू के कहर के बीच बेपरवाह लोग, खुलेआम हो रही बायलर और देशी मुर्गी की बिक्री

रांची में इन दिनों बर्ड फ्लू का कहर जारी है इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है लेकिन लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं। शहर में कई जगह चिकन की दुकानें न केवल खुली दिखी बल्कि इनमें बिक्री भी जारी रही। जबकि प्रशासन की तरफ से दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया है। बर्ड फ्लू के बाद भी बायलर 170 रुपये किलो और देशी मुर्गी 450 रुपये किलो बिक रहा है।

By verendra Rawat Edited By: Arijita Sen Published: Thu, 23 May 2024 09:09 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 09:09 AM (IST)
बोरिया रोड चिरौंदी चौक के पास कुछ चिकन की दुकान खुली दिखी

जागरण संवाददाता, रांची। Bird Flu : रामकृष्ण मिशन आश्रम (मोरहाबादी) के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले मिलने के बाद मोरहाबादी समेत आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को खुलेआम चिकन की बिक्री होते रही। मोरहाबादी, टैगोर हिल, हरिहर सिंह रोड, बरियातू रोड समेत मुख्य मार्ग पर कुछ चिकन की दुकानें बंद थीं और कुछ खुली रहीं।

गली-मोहल्‍ले में खुलेआम बिक रहा चिकन

वहीं, गली-मोहल्ले में मौजूद चिकन की दुकान पर खरीद-बिक्री खुलेआम जारी रही। हालांकि चिकन दुकानदारों ने बताया कि उनको प्रशासन द्वारा दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है। दुकान खोलन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, क्षेत्र में बर्ड फ्लू के मामले मिलने के बाद भी बायलर 170 रुपये किलो और देशी मुर्गी 450 रुपये किलो बिक रहा है। मटन व मछली की दुकान पर भी लोग सेहत की परवाह किए बगैर करते नजर आएं।

वहीं,फास्ट फूड के स्टाल पर चिकन चिल्ली खूब परोसा गया। मात्र मोरहाबादी मैदान की चिकन दुकानों पर बुधवार को सन्नाटा मिला। मोरहाबादी मैदान के चिकन बाजार में एक साथ एक जगह पर कई दुकानें हैं।

घर-घर जाकर किया जाएगा सर्वेक्षण

जिला प्रशासन की टीम ने एपिक सेंटर से 10 किलो मीटर के प्रभावित दायरे में घर-घर जाकर पथियों, अंड़ो आदि की उपलब्धता का सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा। जिन घरों, दुकानों, ठेलो आदि में उक्त समाग्री पाई जाएगी। इसका सैंपल लिया जाएगा और कलिंग की जाएगी।

टीम को प्राप्त पक्षियों व अंडो की प्राप्ति रसींद देना अनिवार्य होगा। ताकि मुआवजा का भुगतान आपदा प्रबंधन मद से किया जाएगा। इस क्षेत्र के स्वच्छ घोषित होने के 21 दिन बाद ही क्रय-विक्रय किया जा सकता है। इसमें पुलिस प्रशासन की मदद भी ली जाएगी।

ये भी पढ़ें:

Ranchi में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई: दो हजार घरों में कट जाएगा कनेक्‍शन, 25 मई से पहले फटाफट करें ये काम

चुनाव के लिए दिल्ली-गुजरात से मंगाए जा रहे पोस्‍टर-बैनर, धूल फांक रहे शहर के प्रिंटिंग प्रेस; 80 फीसदी तक गिरा व्यवसाय


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.