Move to Jagran APP

तिकरित पर कब्जे के लिए भीषण संघर्ष

कुर्द लड़ाकों के साथ मिलकर मोसुल बांध को हासिल करने से उत्साहित इराकी सेना ने सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरित पर कब्जे की लड़ाई छेड़ दी है। इस्लामिक स्टेट (आइएस) आतंकियों और सेना के बीच मंगलवार को शहर के बाहर भीषण जंग जारी थी। इस हमले में सेना का साथ शिया मिलीशिया के लड़ाके भी दे रहे हैं। रा

By Edited By: Published: Wed, 20 Aug 2014 06:10 AM (IST)Updated: Wed, 20 Aug 2014 07:18 AM (IST)

बगदाद। कुर्द लड़ाकों के साथ मिलकर मोसुल बांध को हासिल करने से उत्साहित इराकी सेना ने सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरित पर कब्जे की लड़ाई छेड़ दी है। इस्लामिक स्टेट (आइएस) आतंकियों और सेना के बीच मंगलवार को शहर के बाहर भीषण जंग जारी थी। इस हमले में सेना का साथ शिया मिलीशिया के लड़ाके भी दे रहे हैं।

राजधानी बगदाद से 130 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित इस शहर पर सेना ने भारी बमबारी की है। आइएस आतंकियों ने तिकरित और मोसुल पर जून में कब्जा कर लिया था। इसके बाद वहां उन्होंने अबू बकर अल बगदादी को खलीफा नियुक्त कर खिलाफत और शरई कानून कड़ाई से लागू करना शुरू कर दिया था। इराकी सेना ने शिया मिलीशिया के साथ मिलकर पहले भी तिकरित पर धावा बोला था, लेकिन आइएस के कड़े प्रतिरोध के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा था।

अब अमेरिकी हवाई हमलों की मदद से बेहद महत्वपूर्ण मोसुल बांध पर कब्जा करने से इराकी सेना में नया जोश आ गया है। सेना के एक मेजर ने बताया कि लड़ाकू हेलीकॉप्टरों, मोर्टार और तोपों की मदद से सेना दो ओर से तिकरित में घुसने का प्रयास कर रही है।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोसुल बांध पर कब्जे के लिए इराकी सेना और कुर्द लड़ाकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, यदि इस बांध का गलत इस्तेमाल हो जाता तो भयानक त्रासदी होती। हमने तीन दिनों के अंदर करीब 35 हवाई हमले किए। अमेरिकी इंजीनियरों ने इस बांध को 2006 में दुनिया के सबसे खतरनाक बांधों की सूची में डाला था।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने उत्तर इराक से विस्थापित हुए करीब पांच लाख लोगों के लिए बड़े सहायता अभियान की घोषणा की है। अरबिल के लिए करीब तीन हजार टेंट, दो लाख प्लास्टिक शीट, 18,500 किचन सेट और 16,500 जरी केन भेजे जा रहे हैं।

अमेरिकियों का खून बहाने की धमकी

मोसुल। इराक में अमेरिकी हवाई हमलों से नुकसान उठाने वाले आतंकी संगठन आइएस ने धमकी दी है कि वह अमेरिका पर पलटवार करेगा।

संगठन की ओर से इंटरनेट पर जारी एक वीडियो में कहा गया है, हम अमेरिकी नागरिकों पर पूरी दुनिया में हमले करेंगे। इस वीडियो में एक अमेरिकी का सिर काटने का फोटो भी लगाया गया है। उसे 2003 में मार डाला गया था।

सीरिया में भर्ती कर रहा आइएस

बेरुत। आइएस ने अपने ऊपर हो रहे हमलों से निपटने के लिए सीरिया में ताबड़तोड़ भर्तियां शुरू की हैं।

एक मानवाधिकार संस्था ने दावा किया कि पिछले महीने करीब 6,000 लड़ाके आइएस में शामिल हो गए। इनमें से लगभग एक हजार विदेशी और बाकी सीरिया के हैं। आइएस आतंकियों की संख्या पहले 15 हजार बताई गई थी।

पढ़ें: आइएस आतंकियों पर बरसे चौतरफा बम

पढ़ें: कुर्दो ने आइएस से मुक्त कराया मोसुल बांध


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.