'फ्री' में ही होता रहेगा फेसबुक का इस्तेमाल

सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक ने सेवाओं के लिए यूजर्स से फीस वसूलने का फैसला वापस ले लिया है। सटिरिकल वेबसाइट नेशनल रिपोर्ट ने अपनी खबर में कहा कि फेसबुक यूजर्स को आगामी नवंबर से हर महीने 2.99 डॉलर [करीब 1

By Edited By: Publish:Mon, 22 Sep 2014 04:00 PM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 04:04 PM (IST)
'फ्री' में ही होता रहेगा फेसबुक का इस्तेमाल

न्यूयॉर्क। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक ने सेवाओं के लिए यूजर्स से फीस वसूलने का फैसला वापस ले लिया है। सटिरिकल वेबसाइट नेशनल रिपोर्ट ने अपनी खबर में कहा कि फेसबुक यूजर्स को आगामी नवंबर से हर महीने 2.99 डॉलर [करीब 182 रुपये] फीस चुकानी होगी।

फैसले को वापस लेने की घोषणा करते हुए फेसबुक ने कहा, कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न ऑफर्स को इस्तेमाल करने के लिए ही यूजर्स को यह फीस चुकानी होगी। इस बयान में फेसबुक के सह संस्थापक व सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है, 'हमने इस फैसले पर काफी विचार किया है। हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अगर बढ़ती लागत के विषय में जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो भविष्य में फेसबुक का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।'

फेसबुक के इस फैसले के विरोध में यूजर्स का गुस्सा सोशल नेटवर्किग पर उतरने लगा। हाल ही में साइट ने कहा था कि वह सैटायर [व्यंग्य] नाम का टैग का विकल्प भी देने वाली है, ताकि हास्य व्यंग्य वाले लेखों को अन्य लेखों से अलग किया जा सके।

पढ़ें:फेसबुक पर ज्यादा वक्त बिताते हैं शर्मीले लोग!

पढ़ें: फेसबुक से जान सकते हैं किसी का भी व्यक्तित्व

chat bot
आपका साथी