अंधकार से लड़ने के लिए सभी लोग आएं एक साथ, पीएम ने की अपील

पीएम ने लोगों से दिवाली का दीया जलाकर गरीबी, निरक्षरता, अंधविश्वास के अंधकार से मुक्ति का संकल्प लेने को कहा।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sun, 30 Oct 2016 06:02 AM (IST) Updated:Mon, 31 Oct 2016 07:40 AM (IST)
अंधकार से लड़ने के लिए सभी लोग आएं एक साथ, पीएम ने की अपील

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर 'मन की बात' पर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये दिवाली सेना के जवानों को समर्पित है। सेना के जवान देश के लिए त्याग कर रहे हैं।

पीएम ने लोगों से दिवाली का दीया जलाकर गरीबी, निरक्षरता, अंधविश्वास के अंधकार से मुक्ति का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा दीपावली स्वच्छता का पर्व है, इसलिए दिवाली घर तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि बाहर भी होनी चाहिए। पीएम ने देशवासियों को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि यह भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व है।

पीएम मोदी ने चीनी सीमा के पास जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें तस्वीरें

पीएम ने स्वच्छता का जिक्र करते हुए कहा कि सिक्किम, हिमाचल प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो गए और जल्द ही केरल इसमें शामिल होने वाला है। कई अन्य राज्य खुले में शौच से मुक्त बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। समय की मांग है कि हम देश के गरीबों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये काम करें।

पीएम मोदी के मन की बात के खास अंश...

- "सभी को दिवाली की शुभकामनाएं।"

- "आज पूर्णिमा और अमावस्या के दिन छुट्टी मनाई जाती थी। इसका वैज्ञानिक आधार था। आज रविवार को छुट्टी होने लगी है।"

- "आज जो समाज में अंधकार छाया है, उसे दीया जलाकर दूर करें।"

- "दिवाली के दिन हर परिवार में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है।"

- "केवल घर ही नहीं, पूरे परिसर, मोहल्ले, इलाके को साफ रखें।"

- "दुनिया की कई सरकारों और देश में दिवाली की धूमधाम है।"

- "यूएन पोस्टल सर्विस ने दिवाली का स्टेंप जारी किया है। कनाडा के पीएम ने दीया जलाते हुए फोटो शेयर किया है। सिंगापुर पीएम ने भी दीया जलाते हुए फोटो शेयर की है।"

- "सिंगापुर की हर गली में दिवाली का जश्न है। दिवाली के मौके पर वहां की 16 महिला सांसदों की फोटो वायरल हो रही है।"

इससे पहले 25 सितंबर को पीएम मोदी ने मन की बात में भारतीय सेना की तारीफ की थी। उन्होंने सेना पर भरोसा जताते हुए कहा था कि 'हमें सेना पर नाज है। हम नागरिकों के लिए, राजनेताओं के लिए, बोलने के कई अवसर होते हैं। हम बोलते भी हैं। लेकिन सेना बोलती नहीं है। सेना पराक्रम करती है।'

पढ़ें- तो क्या पीएम मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली नहीं मना पाएंगे?, दौरे पर संशय बरकरार

पढ़ें- लोग उन प्रत्याशियों को वोट देंगे जो सफाई का वादा करेंगे : वेंकैया नायडू

chat bot
आपका साथी