Move to Jagran APP

Vande Bharat : बिहार में अब इन 11 स्टेशनों से भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जून से पटरी पर दौड़ाने की तैयारी; पढ़ें डिटेल

बिहार के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मुजफ्फरपुर सहित पूर्व मध्य रेल के सभी डिवजनों से 11 वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है। इन ट्रेनों का परिचालन जून महीने से हो सकता है। इसके अलावा जनशताब्दी और श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों को कन्वर्ट करने की योजना बनाई गई है। ऐसे में रेल लाइनों की जांच शुरू हो गई है।

By Gopal Tiwari Edited By: Mukul Kumar Published: Mon, 29 Apr 2024 11:40 AM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 11:40 AM (IST)
बिहार में अब इन 11 स्टेशनों से भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन

गोपाल तिवारी, मुजफ्फरपुर। पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों के लिए अच्छी खबर। यात्रियों की मांग को देखते हुए वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना है। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर डिवीजन के सबसे बड़े स्टेशन मुजफ्फरपुर समेत 11 स्टेशनों से वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी।

loksabha election banner

रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजनों में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी डीआरएम ने अपने-अपने इलाके से इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेल लाइनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

संभवत: जून से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। इनको चलाने के लिए रेल अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। जनशताब्दी एक्सप्रेस और श्रमिक एक्सप्रेस को अमृत भारत ट्रेनों में कन्वर्ट किया जाएगा।

पटना-रांची, पटना-हावड़ा सहित देश में 52 जनशताब्दी ट्रेनें विभिन्न रुटों पर चल रही हैं। वहीं मुजफ्फरपुर-वलसाड समेत देश में 137 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। पहले करीब पौने तीन सौ श्रमिक एक्सप्रेस चल रही थीं।

वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें चलाने की मांग

विदित हो कि 1988 में तत्कालीन रेलमंत्री माधव राव सिंधिया ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के जन्मशताब्दी पर शताब्दी ट्रेन की शुरुआत नई दिल्ली और झांसी स्टेशन के बीच चलाकर की थी।

अब पूरा देश अमृत भारत मना रहा है, इसलिए इन ट्रेनों के नाम अमृत भारत और वंदे भारत में बदलकर देशवासियों को नई सौगात दी जा रही है। सांसदों द्वारा भी वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें चलाने की मांग संसद में लंबे समय से की जा रही है। ऐसे में उनकी मर्यादा भी बच सकेगी।

इन रूटों पर चलेगी ट्रेन

पूर्व मध्य रेल के 11 रूटों में मुजफ्फरपुर से दिल्ली, मुजफ्फरपुर से हावड़ा, सहरसा-हावड़ा, साउथ बेंगलुरु सिटी से दानापुर, पटना से नई दिल्ली (स्लीपर वर्जन), दरभंगा, जयनगर, रक्सौल आदि जगहों से वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी।

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि इन ट्रेनों के रखरखाव बुनियादी ढांचे की व्यवस्था भी साथ-साथ करें। वाशिंग पिट पर ओएचई (बिजली के ओवर हेड तारों) को दुरुस्त करा लें। इंटरलाक गेट के साथ वाशिंग पिट के माध्यम से छत तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों की व्यवस्था करें। वाशिंग पिट पर 430 वोल्ट विद्युत आपूर्ति का प्रावधान कर लें।

पुल-पुलियों के गार्डर बदलने का काम शुरू

वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन चलाने के लिए पूर्व मध्य रेल के सभी रेलखंडों के पुल-पुलिया के गार्डर बदलने का काम शुरू हो गया है। सोनपुर रेलमंडल के मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बीच करीब दो दर्जन पुल-पुलियों के गार्डर बदलने का काम शुरू हो गया है।

सोमवार को रामदयालु-तुर्की, तुर्की-कढ़नी, कुढ़नी-गोरौल, भगवानपुर से लेकर हाजीपुर तक काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए दिन में ब्लाक भी लिया जाएगा। रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सोनपुर के ब्रिज इंस्पेक्टर (बीआरआई) बीजेंद्र कुमार द्वारा जांच कर सभी पुल-पुलियों का गार्डर बदलने का लिस्ट बनाया है।

पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में और अधिक वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलने का प्लान है। इसकी योजना काफी दिनों से चली आ रही है। इसको लेकर रेल पटरियों के साथ-साथ पुल-पुलिया भी दुरुस्त की जा रही। - वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने खेला अलग 'दांव', चिराग के रिश्तेदार अब RJD के साथ; चुनावी सभा के बाद सियासी हलचल तेज

Shambhavi Choudhary : 'शादी के खिलाफ था...', बेटे-बहू के बारे में क्या बोले पूर्व IPS? शांभवी पर दिया ये रिएक्शन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.