पीएम मोदी और भाजपा नेताओं ने वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने क्रांतिकारी और हिंदू राष्ट्रवादी वी.डी सावरकर की 133वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

By anand rajEdited By: Publish:Sat, 28 May 2016 01:05 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 01:18 PM (IST)
पीएम मोदी और भाजपा नेताओं ने वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वी.डी.सावरकर को उनकी 133वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत मां के सपूत और अनेक लोगों के प्रेरणास्रोत वीर सावरकर की जयंती के अवसर पर उन्हें शत-शत नमन। पीएम के बाद भाजपा नेताओं ने भी संसद पहुंचकर वीडी सावरकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित दी।

ये भी पढ़ेंः मेघालय में मोदीः आदिवासियों के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम, नगाड़ा भी बजाया

सावरकर को श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः आ तो गए भारत, पर बाधा बन रहा 'पाकिस्तानी तमगा'

बता दें कि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। सावरकर बाद में स्वतंत्रवीर सावरकर के रूप में विख्यात हुए। वह एक क्रांतिकारी और हिंदू राष्ट्रवादी थे, जिन्हें अंग्रेजों ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप की सेल्युलर जेल में कैद कर रखा था। उनकी शिक्षा पुणे और लंदन में हुई थी। उनका निधन 26 फरवरी, 1966 को 82 वर्ष की उम्र में हो गया।

ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी