ITBP की महिला ब्रिगेड करेगी भारत-चीन सीमा की हिफाजत

इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस की महिला ब्रिगेड भारत-चीन सीमा की हिफाजत करेगी। 500 महिला कॉन्सटेबल को मार्च में सीमा पर तैनात किया जाएगा। इसके लिए उन्हें 44 हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग दी गयी है।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2016 09:22 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2016 09:37 AM (IST)
ITBP की महिला ब्रिगेड करेगी भारत-चीन सीमा की हिफाजत

नई दिल्ली। इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस की महिला ब्रिगेड भारत-चीन सीमा की हिफाजत करेगी। 500 महिला कॉन्सटेबल को मार्च में सीमा पर तैनात किया जाएगा। इसके लिए उन्हें 44 हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग दी गयी है। महिला सिपाहियों को पहाड़ी इलाकों में कार्रवाई करने का खास प्रशिक्षण दिया गया है। इन महिलाओं को 3488 किमी लंबी भारत चीन सीमा की हिफाजत की जिम्मेदारी दी गयी है।

महिला कॉन्सटेबल को 8 हजार से 14 हजार फीट वाले इलाकों में तैनाता किया जाएगा। इसमें कुछ कॉन्सटेबल की तैनाती उत्तराखंड के माना पोस्ट पर तैनाती होगी। माना भारत की तरफ से चीन सीमा के पास अंतिम गांव है।

आइटीबीपी के डीजी ने परेड में इन महिला सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये भारतीय इतिहास में एक अनोखे पल की तरह है।

गौरतलब है कि ये पहला मौका है जब भारत की तरफ से चीन सीमा पर महिला कॉन्सटेबल की तैनाती की जा रही है।1962 में चीन के आक्रमण के बाद आइटीबीपी का गठन किया गया था।

chat bot
आपका साथी