Top News: PM Modi की डिग्री को लेकर याचिका खारिज, चेन्नई और गुजरात के बीच होगा IPL का उद्घाटन मुकाबला

गुजरात हाई कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। वहीं आईपीएल 2022 का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस व चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। फोटो जागरण।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 31 Mar 2023 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 31 Mar 2023 04:33 PM (IST)
Top News: PM Modi की डिग्री को लेकर याचिका खारिज, चेन्नई और गुजरात के बीच होगा IPL का उद्घाटन मुकाबला
PM Modi की डिग्री को लेकर याचिका खारिज, चेन्नई और गुजरात के बीच होगा IPL का उद्घाटन मुकाबला।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में शुक्रवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

गुजरात हाई कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री और स्नातकोत्तर डिग्री प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का औचक निरीक्षण किया है। इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम पर निशाना साधा है। जयराम रमेश ने दावा किया कि दिल्ली में नया संसद भवन पैसे की बर्बादी है।

इधर, आईपीएल 2022 का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। आज दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग का बिगुल बजेगा और उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस व चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

1. PM मोदी की डिग्री दिखाने की मांग वाली याचिका खारिज

गुजरात हाई कोर्ट से शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा। हाई कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री और स्नातकोत्तर डिग्री प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। हाई कोर्ट ने मुख्य सूचना आयोग (CEC) के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें पीएमओ के जन सूचना अधिकारी (PIO) और गुजरात विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय के पीआईओ को प्रधानमंत्री मोदी की स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री दिखाने का निर्देश दिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. नए संसद भवन को लेकर जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का औचक निरीक्षण किया है। इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम पर निशाना साधा है। जयराम रमेश ने दावा किया कि दिल्ली में नया संसद भवन पैसे की बर्बादी है। उन्होंने गुरुवार रात एक ट्वीट कर कहा कि ये पीएम मोदी की निजी महत्वाकांक्षा का प्रोजेक्ट है। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. भाजपा विधायक एनवाई गोपालकृष्ण ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कुदलिगी से भाजपा विधायक एन वाई गोपालकृष्ण ने शुक्रवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। गोपालकृष्ण ने स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और इस्तीफा सौंपा। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. गुजरात टाइटंस व चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच होगा IPL का उद्घाटन मुकाबला

आईपीएल 2022 का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। आज दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग का बिगुल बजेगा और उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस व चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 के पहले मैच से पूर्व ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी, जिसमें कई दिग्‍गज सेलिब्रिटीज अपने परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में जान फूकेंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार की गिरफ्तारी पर व्हाइट हाउस का आया बयान

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर को रूस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद व्हाइट हाउस का बयान सामने आया है। बीते दिन रूस में काम कर रहे WSJ के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच को जासूसी के आरोप में रूसी खुफिया एजेंसी FSB ने गिरफ्तार कर लिया था। रूस के इस कदम की अमेरिका ने 'कड़े शब्दों' में निंदा की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

chat bot
आपका साथी