ऊना में दमखम दिखाएंगे 11 जिलों के चार सौ खिलाड़ी

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) पुरुष वर्ग की 30वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मंगलवार को आइटीआइ ऊना के नए परिसर में शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:35 AM (IST)
ऊना में दमखम दिखाएंगे 11 जिलों के चार सौ खिलाड़ी
ऊना में दमखम दिखाएंगे 11 जिलों के चार सौ खिलाड़ी

जागरण संवाददाता, ऊना : हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) पुरुष वर्ग की 30वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मंगलवार को आइटीआइ ऊना के नए परिसर में शुरू हुई। पांच दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश के जिला लाहुल एवं स्पीति को छोड़कर 11 जिलों से लगभग चार सौ खिलाड़ी सात प्रतिस्पर्धाओं खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल, वुशु, बैडमिटन, बॉस्केटबॉल व एथलेटिक्स में दमखम दिखाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिदम चौधरी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 11 जिलों के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट किया। प्रतियोगिता की आयोजन समिति के सदस्य सचिव एवं प्रधानाचार्य आइटीआइ ऊना इंजीनियर यशपाल रायजादा ने प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी।

----------------

मार्चपास्ट में जिला कुल्लू प्रथम

मार्चपास्ट में कुल्लू जिला प्रथम स्थान पर रहा जबकि मंडी दूसरे तथा सिरमौर जिला तीसरे स्थान पर रहा। एडीसी ने सभी विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला किन्नौर व हमीरपुर के मध्य खेले गए कबड्डी मैच का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर यशपाल रायजादा के अतिरिक्त जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम, जिला एनजीओ प्रधान रमेश ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल, अनिल सिंह मनकोटिया, मदन, विपिन चंद, सुभाष, जसवीर सिंह सहित विभिन्न आइटीआइ के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं खेल प्रशिक्षकों सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी