स्वयंसेवियों ने जाना योग का महत्व

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में एनएसएस शिविर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 05:40 PM (IST)
स्वयंसेवियों ने जाना योग का महत्व
स्वयंसेवियों ने जाना योग का महत्व

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में एनएसएस शिविर जारी है। वीरवार को सुबह के सत्र में स्वयंसेवियों ने प्रभात फेरी से दिन की शुरुआत की। इसके बाद योग शिक्षक एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कैलाश शर्मा ने स्वयंसेवियों को योग का प्रशिक्षण दिया। बताया योग करने से एक तो हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है दूसरा मानसिक तनाव भी कम होता है। अगर निरंतर योग किया जाए तो सामाजिक कुरीतियों को भी दूर किया जा सकता है। वहीं, बाद में स्वयंसेवियों ने स्कूल के साथ लगते वन विभाग के कार्यालय तथा परिसर में श्रमदान किया। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने स्वयंसेवियों के इस कार्य की सराहना की। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हरिकृष्ण, सहप्रभारी तरसेम लाल, प्रवक्ता हंसराज, प्रवक्ता राजेश कुमार, सतीश कुमार, विजय कुमार, सुषमा रानी, तिलक राज, राजेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी